mahakumb

CUET UG 2025: रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 8 मई से 1 जून तक होगी परीक्षा

Edited By Pardeep,Updated: 02 Mar, 2025 06:17 AM

cuet ug 2025 registration starts you can apply online till march 22

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को घोषणा की कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आठ मई से एक जून तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन एक से 22 मार्च तक किया जा सकेगा।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को घोषणा की कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आठ मई से एक जून तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन एक से 22 मार्च तक किया जा सकेगा। 

एनटीए के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा की तारीखें हालांकि अभी संभावित हैं और विस्तृत कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएंगी। देश में केंद्रीय, राज्य और चुनिंदा निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश को मानकीकृत करने के लिए 2022 में सीयूईटी-यूजी की शुरुआत की गई थी। 

सीयूईटी-यूजी का उद्देश्य कई प्रवेश परीक्षाओं की जगह एक समान मूल्यांकन मंच प्रदान करना है। यह परीक्षा भाषा कौशल, विशिष्ट विषयों और सामान्य योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है, जो समावेशिता और समान अवसरों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। इसके लिए वर्ष 2024 में लगभग 13.47 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, वहीं 2023 में यह संख्या 14.99 लाख थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!