Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Nov, 2024 11:12 AM
वाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड भेजने का चलन बढ़ रहा है, लेकिन अब इसका फायदा साइबर ठग उठाने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हाल ही में चेतावनी दी है कि ऐसे डिजिटल शादी कार्ड का इस्तेमाल अब मालवेयर फैलाने और पर्सनल डेटा चुराने के लिए किया जा रहा है।...
नेशनल डेस्क. वाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड भेजने का चलन बढ़ रहा है, लेकिन अब इसका फायदा साइबर ठग उठाने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हाल ही में चेतावनी दी है कि ऐसे डिजिटल शादी कार्ड का इस्तेमाल अब मालवेयर फैलाने और पर्सनल डेटा चुराने के लिए किया जा रहा है। ठगों ने शादी के कार्ड के नाम पर वायरस वाली फाइलें (ऐपीके फाइल) भेजनी शुरू कर दी हैं, जिनसे फोन में मालवेयर डाउनलोड हो सकता है और हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि साइबर ठग अब वाट्सऐप के जरिए शादी के कार्ड के रूप में फर्जी फाइलें भेज रहे हैं। ये फाइलें डाउनलोड करने से न केवल फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है, बल्कि हैकर्स आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकते हैं और आपके फोन से मैसेज भेजकर पैसे भी निकाल सकते हैं। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर किसी अज्ञात नंबर से शादी कार्ड या कोई संदिग्ध फाइल आए, तो उसे बिल्कुल न खोलें और न ही डाउनलोड करें।
ऐपीके फाइल्स कैसे करती हैं काम
इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों में किसी अज्ञात नंबर से शादी का कार्ड भेजा जाता है, जिसमें एक ऐपीके फाइल छिपी रहती है, जब इस फाइल को डाउनलोड किया जाता है, तो यह फोन में एक ऐप इंस्टॉल कर देती है, जिससे हैकर्स को यूज़र के स्मार्टफोन तक पूरी पहुंच मिल जाती है। इसके बाद हैकर्स यूज़र के पर्सनल डेटा, जैसे कि संपर्क सूची, बैंक डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। इसके अलावा कुछ मामलों में ये ठग यूज़र के फोन का इस्तेमाल करके उसके दोस्तों से पैसे ऐंठने के लिए भी फर्जी संदेश भेजते हैं।
सावधानी बरतें
पुलिस ने इस तरह के मामलों से बचने के लिए चेतावनी दी है कि अगर कोई अज्ञात नंबर से डिजिटल शादी कार्ड या अन्य फाइलें मिलती हैं, तो उसे बिना वेरिफाई किए न खोलें और न ही डाउनलोड करें। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि कार्ड भेजने वाला व्यक्ति जानकार हो और फाइल का स्रोत विश्वसनीय हो। अगर किसी अनजान नंबर से संदिग्ध फाइलें आ रही हों, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और अपने फोन की सुरक्षा जांच लें।