Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Mar, 2025 12:03 AM

तेलंगाना के नलगोंडा जिले से सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक वेमुला वीरेशम को कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने आपत्तिजनक वीडियो कॉल की और पैसे की मांग की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : तेलंगाना के नलगोंडा जिले से सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक वेमुला वीरेशम को कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने आपत्तिजनक वीडियो कॉल की और पैसे की मांग की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि नकरेकल से विधायक को मंगलवार रात एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आयी और इस दौरान स्क्रीन पर एक ‘‘निर्वस्त्र महिला'' दिखाई दी।
पुलिस ने बताया कि कॉल के दौरान जालसाजों ने स्क्रीनशॉट लिया और विधायक से पैसे की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर विधायक ने पैसे देने से इनकार किया तो वे इसे उनके दोस्तों को भेज देंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक ने तुरंत फोन काट दिया और पुलिस से शिकायत की जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह वीडियो कॉल मध्यप्रदेश से आई थी।
वीरेशम ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने नागरिकों से इस तरह की कॉल पर ध्यान न देने की अपील की। विधायक ने लोगों को सलाह दी कि वे साइबर जालसाजों का शिकार बनने के बजाय अपने क्षेत्र की पुलिस को ऐसी घटनाओं की सूचना दें।