एक गलती की वजह से पकड़े गए साइबर ठग, डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए शख्स के दिमाग की जली बत्ती

Edited By Radhika,Updated: 21 Dec, 2024 11:53 AM

cyber  thugs got caught due to a mistake

फरीदाबाद, हरियाणा में एक मैकेनिकल इंजीनियर के साथ साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। इस घटना में ठगों ने उसे 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और साथ 3.46 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने जब शक होने पर कॉल काट दिया और तुरंत पुलिस के पास शिकायत दर्ज...

नेशनल डेस्क फरीदाबाद, हरियाणा में एक मैकेनिकल इंजीनियर के साथ साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। इस घटना में ठगों ने उसे 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और साथ 3.46 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने जब शक होने पर कॉल काट दिया और तुरंत पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है।

एजेंसी के मुताबिक, यह घटना 6 दिसंबर की सुबह की है, जब बल्लभगढ़-तिगांव रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम कर रहे केमिकल इंजीनियर मोहित को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके नाम से दिल्ली एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध पार्सल पकड़ा गया है।

PunjabKesari

इस पार्सल में ड्रग्स, पासपोर्ट, एक लैपटॉप, 5,000 अमेरिकी डॉलर के साथ बैंक दस्तावेज और अन्य सामान है। यह सुनकर मोहित हैरान हो गए और उन्होंने किसी भी संदिग्ध पार्सल से इनकार कर दिया। इसके बाद ठग ने यह दावा किया कि यह पार्सल उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके भेजा गया है।

वहीं ठग ने कॉल अपने साथी को ट्रांसफर किया, जिसने मोहित को कोर्ट में गवाही देने की बात कही। इसके बाद ठगों ने मोहित को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ लिया, जिसमें कुछ लोग दिल्ली पुलिस के कर्मचारी जैसे दिख रहे थे। उन्होंने मोहित पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए बैंक स्टेटमेंट और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!