mahakumb

Kaspersky की रिपोर्ट में खुलासा: 2024 में हर तीसरे भारतीय पर हुआ Cyber Attack, एआई ने भी दिया हैकर का साथ

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Feb, 2025 10:09 AM

cyber attack on every third indian in 2024

2024 में भारत में वेब-आधारित साइबर खतरों ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। एक नई रिपोर्ट के अनुसार हर तीन में से एक भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ता इस वर्ष साइबर अटैक का शिकार हुआ। वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी Kaspersky द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट के...

नेशनल डेस्क। 2024 में भारत में वेब-आधारित साइबर खतरों ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। एक नई रिपोर्ट के अनुसार हर तीन में से एक भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ता इस वर्ष साइबर अटैक का शिकार हुआ। वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी Kaspersky द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2024 तक कंपनी ने भारत में उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटरों पर 4,43,72,823 इंटरनेट-जनित साइबर खतरों का पता लगाया।

 

यह भी पढ़ें: पिता के पुराने सामान में मिला 500 का Old Note, जानिए क्या है इसका असली मूल्य?

 

वेब ब्राउज़र से होने वाले हमले रहे प्रमुख

रिपोर्ट में कहा गया है कि वेब ब्राउज़र के माध्यम से होने वाले हमले अभी भी साइबर अपराधियों द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके बने हुए हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फाइल-रहित मैलवेयर सबसे खतरनाक साइबर खतरा साबित हो रहे हैं क्योंकि इन्हें पहचानना और उनसे बचाव करना बेहद कठिन होता है। इसके अलावा फिशिंग, रैंसमवेयर और AI-आधारित साइबर खतरों का भी उल्लेख किया गया है जो 2024 में प्रमुख रहे।

भारत में साइबर खतरों की स्थिति में कुछ सुधार

Kaspersky Security Network के डेटा के आधार पर तैयार की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में भारत में साइबर खतरे की स्थिति में थोड़ी बहुत कमी आई है। 2023 में कंपनी ने भारत में 6,25,74,546 साइबर खतरों का पता लगाया था लेकिन 2024 में यह संख्या 5% कम हो गई है। हालांकि साइबर खतरे अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट का मानना है कि भारत में साइबर खतरे के मामलों में कमी के पीछे बढ़ती जागरूकता का बड़ा हाथ है।

 

साइबर सुरक्षा के लिए टिप्स

Kaspersky ने साइबर सुरक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं जिनका पालन करके लोग अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं:

➤ अनधिकृत स्रोतों से एप्लिकेशन डाउनलोड न करें।
➤ अज्ञात स्रोतों से लिंक या संदिग्ध ऑनलाइन विज्ञापनों पर क्लिक न करें।

➤ हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें।
➤ मजबूत पासवर्ड बनाएं और पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें।
➤ जैसे ही कोई अपडेट उपलब्ध हो उसे तुरंत इंस्टॉल करें।

बता दें कि यह रिपोर्ट एक चेतावनी है कि साइबर खतरे अब भी हमारे आसपास हैं और इससे बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!