Edited By Anil dev,Updated: 03 Jun, 2020 05:25 PM
![cyclone nisarg mumbai maharashtra](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_6image_17_21_391105104011-ll.jpg)
तूफान निसर्ग ने दस्तक देते हुए आज महाराष्ट्र के तट पर अलीबाग से टकरा गया है। तूफान से राज्य में भारी तबाही हुई है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। राज्य में कई जगहों पेड़ और बीजली के खंभे उखड़ गए हैं। घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।