Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Dec, 2024 08:54 AM
चक्रवाती तूफान फेंगल ने 1 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रभावित किया। इसके चलते इन राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है और 3 दिसंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। हालांकि राहत की बात यह...
नेशनल डेस्क। चक्रवाती तूफान फेंगल ने 1 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रभावित किया। इसके चलते इन राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है और 3 दिसंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। हालांकि राहत की बात यह है कि फेंगल के कारण कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ जिससे तमिलनाडु और पुडुचेरी के लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
फेंगल की गति और दिशा
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल शनिवार रात 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराया और इसकी रफ्तार 70-90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। तूफान ने सुबह साढ़े 11 बजे इन इलाकों के ऊपर केंद्रित होकर धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की दिशा में बढ़ना शुरू किया। मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान अब धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।
तमिलनाडु में स्थिति
तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि चक्रवात के बाद राज्य में किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। हालांकि विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिससे चेन्नई समेत कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है। नगर निगम के कर्मचारियों ने जलनिकासी के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।
चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित
चक्रवात की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। भारी बारिश और जलभराव के कारण दो रनवे और एक टैक्सीवे में पानी भर गया जिससे अधिकारियों ने सुबह 4 बजे तक उड़ानों को रद्द कर दिया। करीब 55 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 19 अन्य का मार्ग परिवर्तित किया गया। कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में भी देरी हुई।
बिजली आपूर्ति पर असर
तेज हवाओं और बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी लेकिन धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है। राज्य सरकार ने 18 आपदा राहत दल को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके डिप्टी उदयनिधि स्टालिन ने स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की।
अम्मा कैंटीनों में मुफ्त भोजन
मुख्यमंत्री स्टालिन ने राहत कार्यों के तहत अम्मा कैंटीनों में मुफ्त भोजन देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 2 लाख 32 हजार 200 लोगों को खाना बांटा गया। साथ ही ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने जलभराव वाले क्षेत्रों में 1,700 मोटर पंप लगाए और 27 गिरे हुए पेड़ तुरंत हटाए।
3 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी (भारतीय मौसम विभाग) ने 3 दिसंबर तक तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने नेवी और एनडीआरएफ को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया है और बाढ़ संभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 7 टीमें भेजी गई हैं।
पुडुचेरी और अन्य प्रभावित क्षेत्र
पुडुचेरी में भी चक्रवात के असर से मूसलधार बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव हो गया है और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। सरकार ने पहले ही 12 लाख लोगों को अलर्ट भेजा था। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, चित्तूर, विशाखापट्टनम और तिरुपति जैसे क्षेत्रों में भी तेज हवाएं और बारिश हो रही हैं। इन इलाकों में हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
कर्नाटक के उडुपी, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग समेत 16 जिलों में भी भारी बारिश की जानकारी मिली है। इन क्षेत्रों के समुद्र तटों को खाली करने का अलर्ट पहले ही जारी किया गया था।