mahakumb
budget

क्रिप्टो बाजार में तूफान, ट्रंप के टैरिफ ऐलान से बिटक्वॉइन और ट्रंप टोकन की हालत हुई खस्ता

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Feb, 2025 05:33 PM

cyptoto news bitcoin price slips below 91500 after donald trump shock the world

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ और चीन से आयात पर ड्यूटी लगाने के फैसले ने वैश्विक वित्तीय बाजारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं, बल्कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी घबराहट का...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ और चीन से आयात पर ड्यूटी लगाने के फैसले ने वैश्विक वित्तीय बाजारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं, बल्कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी घबराहट का माहौल बन गया है।

बिटक्वॉइन में गिरावट का तूफान

बिटक्वॉइन, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है, अचानक $91,250 तक गिर गई है। सिर्फ एक हफ्ते पहले इसकी कीमत $1,00,000 के करीब थी। ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है और इंट्रा-डे ट्रेडिंग में यह $91,242.89 तक पहुंच गई थी। यह गिरावट क्रिप्टो मार्केट में घबराहट और अस्थिरता का संकेत दे रही है।

एथर और अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी पिट रही हैं

बिटक्वॉइन के अलावा, अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे एथर (Ethereum), कार्डानो (Cardano), और डॉगकॉइन (Dogecoin) भी गिरावट का सामना कर रहे हैं। एथर में 15.57 फीसदी की गिरावट आई है और इसकी कीमत $2,609.21 हो गई है। कार्डानो और डॉगकॉइन की कीमतें 20 फीसदी तक गिर चुकी हैं। यह सभी क्रिप्टोकरेंसी ट्रंप के टैरिफ ऐलान से प्रभावित हुई हैं, जिससे निवेशक चिंतित हैं।

ट्रंप टोकन भी झेल रहा है नुकसान

इस बार ट्रंप का अपना मेमेक्वॉइन भी संकट में है। ट्रंप मेमेक्वॉइन, जो कि सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च हुआ था, ने एक समय में $6.24 तक का उच्चतम स्तर छुआ था, लेकिन अब यह 76 फीसदी गिरावट के साथ $17.99 पर ट्रेड कर रहा है। इसके लॉन्च के तुरंत बाद इसकी मार्केट कैप 800 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन अब यह गिरकर काफी नीचे आ चुका है।

क्रिप्टो बाजार में भविष्य के संकेत

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने न केवल अमेरिकी बल्कि वैश्विक आर्थिक वातावरण को भी प्रभावित किया है। क्रिप्टोकरेंसी का उतार-चढ़ाव निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस अस्थिरता के बीच निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और आगे की स्थिति पर नज़र रखनी चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!