mahakumb

दलित की बारात पर हमला...घोड़ी पर बैठे दूल्हे की कनपटी पर लगा दी बंदूक, कहे जाति-आधारित अपशब्द

Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Mar, 2025 06:16 PM

dalit s wedding procession attacked caste based abusive words were hurled

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दलित व्यक्ति पर उसकी शादी के दौरान हमला करने और जातिवाद पर आधारित अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज किया है। घटना 6 मार्च को हुई, जब विशाल की बारात अजीजपुर गांव में पहुंची थी। बारात के...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दलित व्यक्ति पर उसकी शादी के दौरान हमला करने और जातिवाद पर आधारित अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज किया है। घटना 6 मार्च को हुई, जब विशाल की बारात अजीजपुर गांव में पहुंची थी। बारात के दौरान, कार में सवार 3 से चार लोगों ने बारात में शामिल लोगों से विवाद शुरू कर दिया और रास्ता मांगने लगे।

आरोपियों ने शादी रोकने की भी दी धमकी
विशाल के पिता, मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें देख कर अचानक आक्रामक व्यवहार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कथित तौर पर तस्वीरों के शीशे तोड़ दिए और फिर विशाल के सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया। मुकेश ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जातिवाद पर आधारित गाली-गलौज की और शादी रोकने की धमकी दी।

क्या कहती है पुलिस?
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देवेश ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी 10 मार्च को मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विष्णु शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, मुकेश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने 7 मार्च को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन मामला 10 मार्च को दर्ज किया गया। एसीपी देवेश ने कहा कि जांच जारी है और पुलिस घटना की पूरी जांच करेगी।

ये भी पढ़ें....
- केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी बोले- पीएम सूर्य घर योजना से 10 लाख घरों को मिली सौर ऊर्जा

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के तहत अब तक 10 लाख से अधिक घरों को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराई जा चुकी है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा पहल है, जिसमें घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!