Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Dec, 2024 09:46 AM
बॉलीवुड की एक जमाने की सुपरस्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने घोषणा की है कि वह 30 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि को फिल्म 'दामिनी', 'घातक' और कई अन्य हिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है।...
नॅशनल डेस्क। बॉलीवुड की एक जमाने की सुपरस्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने घोषणा की है कि वह 30 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि को फिल्म 'दामिनी', 'घातक' और कई अन्य हिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है। फिलहाल उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी वापसी के लिए अमेरिका से मुंबई लौटने का निर्णय लिया है।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि उनका फिल्मी करियर फिर से शुरू करने का अवसर उनके पति और दो बेटों ने दिया है। परिवार के समर्थन से अब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने की योजना बनाई है और इस दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।
गीता महोत्सव में मीनाक्षी का अनुभव
मीनाक्षी शेषाद्रि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र गई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि जीवन के हर मुकाम तक पहुंचने के लिए भगवद गीता के उपदेश उनके लिए हमेशा मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गीता के उपदेश उनके जीवन का सार्थक आधार रहे हैं और उनके रक्त के कण-कण में गीता की teachings वास करती हैं।
मीनाक्षी ने बताया कि जब उन्हें गीता महोत्सव में आने का निमंत्रण मिला तो वे खुद को रोक नहीं पाईं। इसी निमंत्रण के बाद उन्होंने महाभारत पर आधारित द्रौपदी डांस ड्रामा तैयार किया जिसके माध्यम से उन्होंने अपने मन की भावनाओं को मंच पर प्रस्तुत किया।
1995 में अमेरिका गई थीं मीनाक्षी
मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड को अलविदा 1995 में कहा और अमेरिका में अपना जीवन बसाया। अमेरिका में रहते हुए उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया लेकिन साथ ही अपनी क्रिएटिविटी को भी जारी रखा। हालांकि वह फिल्मों से दूर थीं लेकिन कभी-कभी बॉलीवुड की याद जरूर आती थी। तीन महीने पहले परिवार के कहने पर उन्होंने 30 साल बाद मुंबई लौटने का निर्णय लिया।
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी वह अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगी।
ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर मीनाक्षी की राय
एक सवाल के जवाब में मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि आजकल ओटीटी प्लेटफार्म नए और पुराने दोनों कलाकारों को बेहतरीन मौके दे रहा है। उन्होंने कहा कि जो नए कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाते उनके लिए ओटीटी एक बड़ा अवसर बनकर सामने आया है।
हरियाणा का बॉलीवुड में योगदान
मीनाक्षी शेषाद्रि ने हरियाणा का बॉलीवुड में योगदान भी सराहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा से बॉलीवुड को कई प्रसिद्ध कलाकार और फिल्मी हस्तियां मिली हैं जो इस बात का प्रमाण हैं कि हरियाणा की माटी में कला और कलाकारों का अपार भंडार है।
इसके अलावा मीनाक्षी ने यह भी कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार आजकल बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना रहे हैं जिससे साउथ सिनेमा का प्रभाव बढ़ा है।
कला के आगे उम्र मायने नहीं रखती
मीनाक्षी शेषाद्रि ने यह भी कहा कि उम्र कभी भी कला और कलाकार की सफलता में रुकावट नहीं बन सकती। कलाकार किसी भी उम्र में अपनी पहचान बना सकता है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 2025 में वह ओटीटी नेटवर्क पर भी दिखाई दे सकती हैं इसके लिए बातचीत हो चुकी है।
इस प्रकार मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी वापसी की योजना और भविष्य के बारे में ढेर सारी बातें साझा कीं।