Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Feb, 2025 10:36 AM
![damoh madhya pradesh two minor schoolgirls moving bus](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_36_195198942busstudent-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो नाबालिग स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गईं। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब ड्राइवर और कंडक्टर समेत चार व्यक्तियों ने कथित तौर पर छात्राओं के साथ अश्लील टिप्पणियां कीं और संदिग्ध...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो नाबालिग स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गईं। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब ड्राइवर और कंडक्टर समेत चार व्यक्तियों ने कथित तौर पर छात्राओं के साथ अश्लील टिप्पणियां कीं और संदिग्ध हरकतें कीं। परेशान होकर दोनों नौंवी कक्षा की छात्राएं अपनी सुरक्षा के लिए चलती बस से कूद गईं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों लड़कियां घायल हो गईं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस से कूदने की वजह
यह घटना इमलिया चौकी के अधरोटा टोरी मार्ग पर हुई। पुलिस उपाधीक्षक भावना डांगी ने बताया, "दोनों लड़कियां टोरी के एक स्कूल में पढ़ती थीं और परीक्षा देने के लिए अधरोटा से बस पर सवार हुई थीं। बस में चालक, कंडक्टर और दो अन्य लोग सवार थे। आरोपियों ने लड़कियों के साथ अश्लील टिप्पणियां कीं और जब लड़कियों ने बस रुकवाने की कोशिश की, तो उन्होंने बस रोकने से मना कर दिया।" इसके बाद, आरोपियों ने न सिर्फ लड़कियों को घूरा, बल्कि वाहन का पिछला दरवाजा भी बंद कर दिया, जिससे छात्राओं को शंका हुई। अपनी सुरक्षा को देखते हुए दोनों लड़कियां चलती बस से कूद गईं।
आरोपियों की गिरफ्तारी
इस घटना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल और दो अन्य आरोपियों हुकुम सिंह तथा माधव असाटी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।