Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Mar, 2025 12:31 PM
दिल्ली-NCR में इन दिनों एक खतरनाक वायरल फ्लू तेजी से फैल रहा है, जिसके लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस सामान्य फ्लू से ज्यादा घातक हो सकता है।
नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में इन दिनों एक खतरनाक वायरल फ्लू तेजी से फैल रहा है, जिसके लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की मानें तो यह वायरस सामान्य फ्लू से ज्यादा घातक हो सकता है। पिछले साल अगस्त में इसके मामले कम थे, लेकिन इस साल फरवरी में अचानक तेजी देखी जा रही है।रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली और आस-पास के 54% घरों में यह संक्रमण देखने को मिला है। लोकल अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे हेल्थ सेक्टर में चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस के कारण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और डायरिया जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।
कोरोना वायरस से कितना अलग यह संक्रमण?
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया वायरल फ्लू कोरोना वायरस के समान दिखता है, लेकिन यह कितना खतरनाक होगा, इसका आकलन अभी किया जा रहा है। इस वायरस के लक्षणों में खांसी, बुखार, गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। अब तक 13,000 से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें 63% पुरुष और 37% महिलाएं हैं।
किन लोगों को है ज्यादा खतरा?
-
50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग
-
छोटे बच्चे
-
हाई बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के मरीज
-
अस्थमा और सांस की बीमारी से ग्रसित लोग
-
कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग
फ्लू के शुरुआती लक्षण
-
लगातार बुखार रहना
-
तेज सिरदर्द
-
गले में खराश और सूजन
-
सांस लेने में परेशानी
संक्रमण से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
-
भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाएं।
-
बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें।
-
नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
-
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स और प्रोबायोटिक्स युक्त भोजन लें।
-
लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और खुद को आइसोलेट करें।
क्या यह संक्रमण महामारी का रूप ले सकता है?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर समय पर इस वायरस को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह आने वाले महीनों में बड़े पैमाने पर फैल सकता है। सरकार और हेल्थ अथॉरिटीज इस पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अपील कर रही हैं कि वे सावधानी बरतें और किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें।