mahakumb

पहले Customer को सेटिस्फाई करो तभी मिलेगा कमीशन, नहीं तो छोड़ दो नौकरी, ये है Spa Center का काला सच

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Mar, 2025 11:44 AM

dark truth of spa center in jabalpur

जबलपुर में एक स्पा सेंटर से बिना वेतन निकाली गई युवती ने शहर के स्पा सेंटरों को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। युवती का आरोप है कि ज्यादातर स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में गलत काम हो रहे हैं। युवती ने कहा कि स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को कहा...

नेशनल डेस्क। जबलपुर में एक स्पा सेंटर से बिना वेतन निकाली गई युवती ने शहर के स्पा सेंटरों को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। युवती का आरोप है कि ज्यादातर स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में गलत काम हो रहे हैं। युवती ने कहा कि स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को कहा जाता है कि अगर आप कस्टमर को सेटिस्फाई करोगे तभी कमीशन मिलेगा नहीं तो तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। 

थाने पहुंचकर युवती ने खोला राज

वहीं जबलपुर के ओमती थाने पहुंची 30 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह चौथा पुल स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती थी। उसे 20 हजार रुपये महीना वेतन देने का वादा किया गया था लेकिन 10 दिन बाद ही उसे काम से निकाल दिया गया और वेतन भी नहीं दिया गया।

PunjabKesari

 

युवती ने बताया कि स्पा सेंटरों में पहले ज्यादा वेतन का लालच दिया जाता है और बाद में अनैतिक काम करने के लिए दबाव डाला जाता है। जो लड़कियां इनकार करती हैं उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है।

पुलिस ने की जांच

युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसी दिन रेल पुल नंबर चार के पास स्थित रायल स्पा सेंटर की जांच की जहां वह काम करती थी। हालांकि पुलिस को वहां कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली। पुलिस ने संचालक को युवती का वेतन देने का निर्देश दिया।

 

यह भी पढ़ें: OMG: यह क्या? अब Ice Cream से निकला जमा हुआ सांप, देखकर उड़े लोगों के होश!

 

स्पा सेंटरों पर गंभीर आरोप

युवती ने पुलिस को बताया कि शहर के कई स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार हो रहा है। उसने आरोप लगाया कि इन सेंटरों के बाहर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं जिससे पुलिस या किसी संदिग्ध व्यक्ति को आते ही अंदर लड़कियों को हटा दिया जाता है।

 

PunjabKesari

 

वहीं युवती ने दावा किया कि पुराना बस स्टैंड और चौथा पुल के आसपास कई स्पा सेंटरों में युवक और अधेड़ उम्र के लोग बड़ी रकम खर्च कर मसाज के बहाने घंटों रुकते हैं। इन स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों को ग्राहक को संतुष्ट करने के बदले अतिरिक्त कमीशन का लालच भी दिया जाता है।

कई युवतियों की जिंदगी हो रही बर्बाद

युवती ने बताया कि कई लड़कियां इन सेंटरों के लालच में फंस जाती हैं और उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!