Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 16 Mar, 2025 01:16 PM
उत्तर प्रदेश वृंदावन के प्रमुख तीर्थ स्थल, बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन समय में होली के बाद बड़ा बदलाव हुआ है। मंदिर की ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के अनुसार, अब भक्तों को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए नया समय अपनाना होगा। यह समयसारिणी 16...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश वृंदावन के प्रमुख तीर्थ स्थल, बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन समय में होली के बाद बड़ा बदलाव हुआ है। मंदिर की ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के अनुसार, अब भक्तों को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए नया समय अपनाना होगा। यह समयसारिणी 16 मार्च से लागू हो गई है और दिवाली के बाद भाई दूज तक चलेगी।
ग्रीष्मकालीन समयसारिणी में हुए बदलाव
अब, ग्रीष्मकालीन समय के तहत ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन सुबह 7:45 बजे से शुरू होंगे, जब पट खुलेंगे। सुबह की शृंगार आरती 7:55 बजे होगी, और इसके बाद भक्तों को दर्शन का अवसर मिलेगा। दिन में राजभोग का समय सुबह 11 से 11:30 बजे तक रहेगा, जबकि राजभोग आरती 11:55 बजे होगी।इसके बाद करीब एक घंटे तक ठाकुर जी की सेवा की जाएगी, जिसमें इत्र से मालिश कराई जाएगी और फिर ठाकुर जी को आराम दिया जाएगा। शाम के समय ठाकुर जी के दर्शन 5:30 बजे से शुरू होंगे, और शयनभोग की अर्पित आरती 8:30 बजे होगी। रात्रि में 9:25 बजे शयनभोग आरती होगी, और फिर ठाकुर जी को इत्र से मालिश करके शयन कक्ष में भेज दिया जाएगा।
मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
वहीं, एक और घटना ने मंदिर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में मंदिर के पास दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो जल्द ही लात-घूंसे वाली मारपीट में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच हुआ था। हालांकि, जब इस मामले पर वृंदावन कोतवाल रवि त्यागी से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना से इंकार किया और कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। फिर भी, वायरल वीडियो को लेकर जांच की जा रही है।