mahakumb

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर होगी तय, तैयारियां हुई पूरी

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Feb, 2025 06:49 PM

date of opening the doors of kedarnath dham will be decided on mahashivratri

केदारनाथ धाम, जो कि भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उत्तराखंड के चार धामों में शामिल है, शीतकाल के बाद एक बार फिर भक्तों के लिए खुलने वाला है। इस साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाएगी।

नेशनल डेस्क: केदारनाथ धाम, जो कि भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उत्तराखंड के चार धामों में शामिल है, शीतकाल के बाद एक बार फिर भक्तों के लिए खुलने वाला है। इस साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाएगी।
PunjabKesari
केदारनाथ धाम में इस समय बर्फबारी हो रही है और केदारपुरी पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई है। धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद हैं और इन दिनों ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में शीतकालीन पूजा-अर्चना हो रही है। महाशिवरात्रि के दिन विद्वान आचार्य केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन तय करेंगे।
PunjabKesari
केदारनाथ धाम के पुजारी शिव शंकर लिंग के अनुसार, महाशिवरात्रि पर रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में कपाट खुलने का दिन तय किया जाएगा। इसके साथ ही, बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम की यात्रा का दिन भी निकाला जाएगा। इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
PunjabKesari
केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने खुले रहते हैं और शीतकाल में बर्फबारी के कारण इन्हें बंद कर दिया जाता है। हर साल अप्रैल-मई में ग्रीष्म काल के लिए बाबा केदारनाथ के कपाट आम भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाते हैं। दीपावली के बाद भैया दूज के दिन शीतकाल में कपाट बंद कर दिए जाते हैं और पूजा-अर्चना ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में होती है।

ये भी पढ़ें....
इस दिन से शुरू होने जा रहा खाटू श्याम मेला, VIP दर्शन पर पूरी तरह से रोक, 358 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

देश के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक खाटू श्याम मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 12 दिन तक चलेगा। हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते हैं। इस बार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मेले में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगेगी, ताकि सभी श्रद्धालु बाबा के दर्शन समान रूप से कर सकें   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!