'बेटी पराया धन होती है, विदा कर देंगे', ट्वीट पर मचा बवाल तो बाबुल सुप्रियो ने किया डिलीट

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Feb, 2021 05:01 PM

daughter is alien will leave

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सीएम ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया, जिसके बाद विवाद बढ़ा तो उन्होंने खुद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर विवादित मीम शेयर किया था, जिसमें ममता को लेकर लिखा था- ''बेटी पराया धन होती है।

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में चुनावी ऐलान के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सीएम ममता बनर्जी को लेकर ट्वीटर पर आपत्तिजनक मीम शेयर किया, जिसके बाद विवाद बढ़ा तो उन्होंने खुद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर विवादित मीम शेयर किया था, जिसमें ममता को लेकर लिखा था- 'बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।'

दरअसल, बाबुल सुप्रियो ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ऊपर ममता बनर्जी की फोटो थी और उसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं बंगाल की बेटी हूं।' इसके नीचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक हाथ जोड़े हुए तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था, 'बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।' अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने बताया था कि यह मीम बीजेपी की आसनसोल जिला यूनिट ने किया था।

भले ही ममता बनर्जी पर तंज कसने के चलते बाबुल सुप्रियो ने यह मीम शेयर किया हो लेकिन ट्वीट के बाद खुद केंद्रीय मंत्री आलोचनाओं से घिर गए हैं। तृणमूल समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जिसके बाद खुद बाबुल सुप्रियों ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। 

इसके अलावा ट्विटर पर बाबुल सुप्रियो की पोस्ट के खिलाफ #BanglaNijerMeyekeiChay ट्रेंड करने लगा है। जिसका मतलब है कि बंगाल अपनी ही बेटी चाहता है। पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. शशि पंजा ने बाबुल सुप्रियो को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'बाबुल सुप्रियो जी मुझे देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता हो रही है। यदि जनप्रतिनिधि ही इस तरह की पितृसत्तात्मक बातें करेंगे तो क्या होगा। मैं बेहद अचंभित हूं कि बीजेपी में इस तरह का लिंगभेद है।'

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!