'डेविड जॉनसन जिंदादिल इंसान थे, उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी', निधन की खबर सुन भावुक हुए सचिन तेंदुलकर

Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Jun, 2024 08:39 PM

david johnson was a lively person sachin tendulkar emotional news his death

सचिन तेंदुलकर ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के अपने साथी डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति करार दिया जो ‘जिंदादिल' था और ‘मैदान पर कभी हार नहीं मानता था'। जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया।

नेशनल डेस्क: सचिन तेंदुलकर ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के अपने साथी डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति करार दिया जो ‘जिंदादिल' था और ‘मैदान पर कभी हार नहीं मानता था'। जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया।

बालकनी से गिरकर हुई मौत 
भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का यहां अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘‘मेरे पूर्व साथी डेविड जॉनसन के निधन से गहरा दुख हुआ। वह जिंदादिल थे और उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी। मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं।''

भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति- केएससीए
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अपने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले जिसमें क्रमशः 125 और 41 विकेट चटकाए। केएससीए ने एक बयान में कहा, ‘‘बड़े दिल वाले जॉनसन की कमी जरूर खलेगी और उनका निधन कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है।'' बयान में कहा गया, ‘‘अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य, कार्यकारी समिति और केएससीए के सभी कर्मचारी उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।''

बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी'- अनिल कुंबले
भारत के पूर्व गेंदबाज और जॉनसन के राज्य टीम के साथी वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रसाद ने लिखा, ‘‘डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति।'' कुंबले ने कहा, ‘‘अपने क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी'!'' भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे।''

जय शाह ने भी जताया दुख 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।'' भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘‘डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति दे। ओम शांति।'' भारत और कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लिखा, ‘‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं, जिन्होंने कर्नाटक क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे। ओम शांति।''

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!