Breaking


ये है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बेटी, जीती है ऐसी लाइफ  (Watch pics)

Edited By ,Updated: 29 Apr, 2017 04:18 PM

dawood ibrahim daughter mahrukh ibrahim photos

मुंबई मे 1993 के बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक आया है और उसकी हालत नाजुक है। सूत्रों के मु​ताबिक, दाऊद कराची के एक अस्पताल में भर्ती है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

नई दिल्ली: मुंबई मे 1993 के बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक आया है और उसकी हालत नाजुक है। सूत्रों के मु​ताबिक, दाऊद कराची के एक अस्पताल में भर्ती है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि छोटा शकील ने दाऊद की बीमारी की खबरों का खंडन किया है। उसने कहा है कि दाऊद इब्राहिम बिलकुल ठीक है। इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहे हैं दाऊद इब्राहिम की फैमिली के बारे में।

PunjabKesari


जुबीना जरीना है दाऊद की पत्नी का नाम 
दाऊद की पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीना है। दाऊद के चार बच्चे है जिनमें एक लड़का और तीन लड़कियां शामिल है। दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। दाऊद के बेटे का नाम मोइन नवाज और बड़ी बेटी का नाम माहरुख है। 

PunjabKesari



मियांदाद के बेटे से हुई दाऊद की बेटी की शादी 
दाऊद इब्राबिम की दूसरी बेटी का नाम माहरीन और सबसे छोटी बेटी (तीसरी) मारिया जो अब इस दुनिया में नहीं है। दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियादांद से हुई। इनकी शादी मक्का की एक मस्जिद में हुई थी, जबकि वलीमा दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हुआ था। सभी की निगाहें इस निकाह पर थीं। दाऊद की बेटी माहरुख की तस्वीरों को देखने पर लगता है कि वो लेविश लाइफ जीती है। 

PunjabKesari



दाऊद की यूएई में  है 5 हजार करोड़ की प्रापर्टी
हाल ही में खुलासा हुआ था कि दाऊद इब्राहिम की यूएई में 5 हजार करोड़ की प्रापर्टी है। जांच में पता चला कि दाऊद ने संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अपनी बेटी माहरुख और दामाद जुनैद मियांदाद के नाम कर दिया गया है। फिलहाल यूएई सरकार दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी सीज करने में जुटी हुई है। इसकी जानकारी यूएई सरकार ने भारत सरकार को दी है। 


PunjabKesari


कई कंपनियां हैं दाऊद के नाम
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद पर तैयार हुए डॉजियर में अल नूर डायमंड्स, ओएसिस पावर एलसीसी नाम के फर्म है। इसके अलावा डॉलफिन कंस्ट्रक्शन, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइन्स, किंग वीडियो और मोइन गारमेंट्स नाम की कंपनियां भी दाऊद के नाम है। इन सभी कंपनियों की देखरेख भी डी-कंपनी के मेंबर्स ही करते हैं। 


PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!
News Hub