DDA की सस्ता घर योजना: लाभार्थियों के लिए स्पेशल कैंप की तैयारी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Jan, 2025 11:49 AM

dda cheap housing scheme preparation of special camp for beneficiaries

DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के लाभार्थियों के लिए स्पेशल कैंप लगाने की तैयारी की है। हाल ही में डीडीए की बोर्ड मीटिंग में एलजी वी. के. सक्सेना ने इस स्कीम को मंजूरी दी थी। अब एलजी ऑफिस ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर इन...

नेशनल डेस्क. DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के लाभार्थियों के लिए स्पेशल कैंप लगाने की तैयारी की है। हाल ही में डीडीए की बोर्ड मीटिंग में एलजी वी. के. सक्सेना ने इस स्कीम को मंजूरी दी थी। अब एलजी ऑफिस ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर इन कैंपों को जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस स्कीम के तहत लोग 25 प्रतिशत छूट पर घर खरीद सकेंगे।

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

इस स्कीम का लाभ कंस्ट्रक्शन वर्कर, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर, महिलाएं, वीर नारी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, गैलेंट्री और अर्जुन अवॉर्डी, एससी-एसटी वर्ग के लोग ले सकेंगे।

कहां-कहां लगेंगे कैंप?

ये स्पेशल कैंप दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वेल्फेयर बोर्ड के साथ मिलकर लगाए जाएंगे। ये कैंप डीएमआरसी, एनसीआरटीसी, सीपीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और अन्य स्थानों पर होंगे। इन स्थानों पर काम करने वाले श्रमिक इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

किसे दी जाएगी प्राथमिकता 

स्कीम के तहत वर्कर, लेबर, झुग्गी में रहने वाले और किराये पर रहने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सैनिक बोर्ड भी स्पेशल आउटरीच प्रोग्राम चलाएगा ताकि वीर नारी, एक्स सर्विसमैन, गैलेंट्री और अर्जुन अवॉर्डी इस योजना का आसानी से लाभ ले सकें।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की मदद

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए बुराड़ी ट्रांसपोर्ट कार्यालय में ऐसे कैंप लगाएगा। दिल्ली शेड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों को लोन सुविधा दिलाने में भी मदद करेगा। इसके अलावा डब्ल्यूसीडी, सोशल वेल्फेयर डिपार्टमेंट और एससी-एसटी डिपार्टमेंट भी ऐसे कैंप लगाएंगे।

हर कैंप में मौजूद रहेंगे अधिकारी 

हर कैंप में डीडीए के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो स्कीम की पूरी जानकारी देंगे। साथ ही संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी भी वहां होंगे। इन कैंपों की रिपोर्ट हर 15 दिन में चीफ सेक्रेटरी को भेजी जाएगी।

स्पेशल कैंप का फायदा

स्पेशल कैंप लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को आवेदन करने में आसानी होगी, जिन लोगों के पास रोजी-रोटी कमाने के लिए समय कम होता है।
 वे इन कैंपों में जाकर आवेदन कर पाएंगे। इससे उन्हें दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया की भी पूरी जानकारी मिलेगी।

दलालों से बचाव

स्पेशल कैंप से यह भी सुनिश्चित होगा कि आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी रहे और लोग दलालों के चक्कर में न पड़ें। लोग अपने नजदीकी कैंप में जाकर सीधे आवेदन कर सकेंगे और घर पाने का सपना पूरा कर सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!