Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Mar, 2025 10:50 AM

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 6 जनवरी 2025 को अपनी "सबका घर आवास योजना" की घोषणा की थी, जिसमें किफायती फ्लैट्स की बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य लोगों को सस्ते फ्लैट्स उपलब्ध कराना है और मांग को देखते हुए अब इसमें और...
नेशनल डेस्क. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 6 जनवरी 2025 को अपनी "सबका घर आवास योजना" की घोषणा की थी, जिसमें किफायती फ्लैट्स की बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य लोगों को सस्ते फ्लैट्स उपलब्ध कराना है और मांग को देखते हुए अब इसमें और नए फ्लैट्स जोड़े गए हैं। सिरसपुर और लोकनायकपुरम में कुल 828 फ्लैट्स की संख्या बढ़ाई गई है, जिनकी बुकिंग 18 मार्च 2025 से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
फ्लैट्स की कीमतें और डिस्काउंट
इस योजना के तहत सिरसपुर में 624 और लोकनायकपुरम में 204 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। सिरसपुर में फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 17.41 लाख रुपये से लेकर 17.71 लाख रुपये तक है, जिनपर 25% डिस्काउंट मिलने के बाद ये फ्लैट्स 13.3 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये तक में उपलब्ध होंगे। वहीं लोकनायकपुरम में फ्लैट्स की कीमत 26.98 लाख रुपये से लेकर 28.47 लाख रुपये तक है, जो डिस्काउंट के बाद 20.20 लाख रुपये से लेकर 21.4 लाख रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
जो लोग पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे इन फ्लैट्स के लिए बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, बुकिंग के दौरान पानी कनेक्शन शुल्क अलग से लिया जाएगा। साथ ही श्रमिक आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले ही बंद हो चुकी है और इसमें फ्लैट्स की बुकिंग 31 मार्च 2025 तक की जा सकती है।
फ्लैट्स की संख्या बढ़ाई गई
इस योजना की शुरुआत में कुल 6,810 फ्लैट्स की पेशकश की गई थी और अब इस संख्या को बढ़ाकर 8,310 फ्लैट्स कर दिया गया है। दिल्ली में रहने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, खासकर लो इनकम ग्रुप (LIG) वर्ग के लिए।
अंतिम तारीख
इस योजना के तहत बुकिंग की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो रही है, तो जो लोग इन फ्लैट्स में रुचि रखते हैं। वे समय रहते बुकिंग करा सकते हैं।