DDA Flats Scheme: दिल्ली में सिर्फ ₹13.30 लाख में मिल रहे फ्लैट्स, DDA ने 25% घटाई कीमतें, ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारिख

Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Apr, 2025 01:20 PM

dda flats scheme sabka ghar housing scheme 2025

दिल्ली वालों के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका एक बार फिर सामने है – वो भी बेहद कम कीमत पर! अगर आप लंबे समय से अपने खुद के घर की तलाश में हैं और बजट कम होने की वजह से हर बार पीछे हट जाते हैं, तो अब रुकिए मत! दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ‘सबका घर...

नेशनल डेस्क: दिल्ली वालों के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका एक बार फिर सामने है – वो भी बेहद कम कीमत पर, अगर आप लंबे समय से अपने खुद के घर की तलाश में हैं और बजट कम होने की वजह से हर बार पीछे हट जाते हैं, तो अब रुकिए मत। दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ‘सबका घर आवास योजना 2025’ अब और भी किफायती हो गई है।

रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक मौका!

DDA ने घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए इस स्कीम की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है। यानी आपके पास अब भी मौका है कि आप रजिस्ट्रेशन कर एक शानदार घर के मालिक बन सकते हैं।

 कीमतों में सीधी 25% की कटौती – अब सिर्फ ₹13.30 लाख से शुरू

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि डीडीए ने एलआईजी (Low Income Group) फ्लैट्स की कीमतों में सीधा 25% डिस्काउंट दे दिया है।

  • सिरसपुर में स्थित फ्लैट्स अब मात्र ₹13.30 लाख से ₹13.55 लाख में मिल रहे हैं, जबकि पहले ये ₹17.71 लाख तक पहुंचते थे।

  • लोकनायकपुरम के फ्लैट्स की कीमतें भी ₹28.47 लाख से घटकर अब ₹20.20 लाख से ₹21.40 लाख रह गई हैं।

 कहां मिल रहे हैं इतने सस्ते घर?

  • सिरसपुर: रोहिणी, बुराड़ी और खेड़ा कलां जैसे इलाकों के पास, येलो लाइन मेट्रो से कनेक्टेड।

  • लोकनायकपुरम: टिकरी, नांगलोई, नजफगढ़ के पास, ग्रीन लाइन मेट्रो से जुड़ा इलाका।

दोनों जगहों की कनेक्टिविटी और आसपास की मूलभूत सुविधाएं दिल्ली के आम नागरिकों के लिए इस स्कीम को और भी आकर्षक बना रही हैं।

 'श्रमिक आवास योजना' की डेडलाइन भी बढ़ी

सिर्फ ‘सबका घर योजना’ ही नहीं, बल्कि 'श्रमिक आवास योजना 2025' के तहत भी घर खरीदने का मौका अब 30 अप्रैल तक खुला रहेगा।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!