Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Apr, 2025 10:35 AM
अगर आप दिल्ली में अपना खुद का घर लेने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक नई हाउसिंग स्कीम लेकर आया है, जिसमें महिलाओं को 25% की भारी छूट दी जा रही है।
नेशनल डेस्क: अगर आप दिल्ली में अपना खुद का घर लेने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक नई हाउसिंग स्कीम लेकर आया है, जिसमें महिलाओं को 25% की भारी छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि ये फ्लैट्स सीधे फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व आधार पर मिलेंगे, यानी कोई लॉटरी सिस्टम नहीं है।
किन्हें मिलेगा 25% तक का फायदा?
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा महिलाओं को दिया जा रहा है। इसके अलावा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक, वीरता और अर्जुन पुरस्कार विजेता, ऑटो और टैक्सी चालक और पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर/हॉकर को भी यह छूट मिलेगी।
कहां-कहां मिलेंगे ये फ्लैट्स?
इस स्कीम के तहत दिल्ली के नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर जैसे क्षेत्रों में EWS, LIG, MIG और HIG कैटेगरी के फ्लैट्स उपलब्ध हैं।
MIG फ्लैट्स पर भी छूट, लेकिन थोड़ा कम
लोकनायकपुरम में उपलब्ध MIG फ्लैट्स पर 25% नहीं बल्कि 20% की छूट दी जा रही है। हालांकि यह छूट कम है लेकिन यह फ्लैट्स फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी हैं, यानी आपको लीजिंग का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा।
घर बुक करने की अंतिम तारीख क्या है?
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास 30 अप्रैल 2025 तक का मौका है। उसके बाद यह योजना बंद हो जाएगी। फ्लैट्स की संख्या सीमित है और स्कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू होगी।
कम कीमत, बेहतर लोकेशन और फ्रीहोल्ड फायदा
रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली जैसे शहर में इतने सस्ते दामों पर घर मिलना बड़ी बात है। इस स्कीम के तहत जो कीमतें तय की गई हैं, वो नोएडा या गुरुग्राम की तुलना में काफी कम हैं। आने वाले समय में इन लोकेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार होगा जिससे निवेश का लाभ और बढ़ेगा।
क्या है आवेदन प्रक्रिया?