Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Oct, 2024 02:33 PM
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के नरखेड तालुका के मोवाड गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, हालांकि हत्या के बाद आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के नरखेड तालुका के मोवाड गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, हालांकि हत्या के बाद आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही है।
मृतकों की पहचान विजय पचौरी, उनकी पत्नी बालाबाई पचौरी, और उनके दो बेटे गणेश व दीपक पचौरी के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल पर तीन शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले, जिनके हाथ पीछे से बंधे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि विजय पचौरी सेवानिवृत्त शिक्षक थे, और परिवार में बेटे के कारोबार से जुड़ी आर्थिक तंगी के चलते लंबे समय से विवाद चल रहा था।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा सके।