mahakumb

OMG! 'हर रोज सपने में आकर मदद मांगती है लाश...', थाने में बोला युवक, छानबीन करने गई पुलिस के उड़े होश

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Sep, 2024 05:08 PM

dead body comes in dreams and asks for hel the young man said

महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लाश युवक के सपने में आकर मदद मांगती थी। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब हैरान रह गए। वैसे तो ये कहानी बिलकुल फिल्मी लगती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लाश युवक के सपने में आकर मदद मांगती थी। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब हैरान रह गए। वैसे तो ये कहानी बिलकुल फिल्मी लगती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि ये हकीकत भी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर गहनता से मामले की जांच कर रही है।

मामला जिले के भोस्‍ते घाट का है। यहां खेड़ पुलिस थाने में दर्ज एडीआर के मुताबिक, सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी के निवासी निकित आर्या ने पुलिस को बताया कि उसे सपने में खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पहाड़ी पर एक पुरुष का शव नजर आता है। वह रोज उससे मदद की गुहार लगाता है। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब दंग रह गए।

'आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला शव....'
पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने छानबीन की तो एक आम के पेड़ के नीचे उन्हें एक शव पड़ा मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। इसके पास ही एक पेड़ की डाली से प्लास्टिक की रस्सी और तौलिया लटक रहा था। इतना ही नहीं शव से कुछ ही दूरी पर पुलिस को शख्स का सिर भी मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफआईआर दर्ज कर मृतक शख्स की शिनाख्त में जुट गई है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सपना देखने वाले निकित और मृतक शख्स के बीच क्या संबंध है। इसके लिए पुलिस युवक की पृष्ठभूमि भी खंगालने में लगी है।

वहीं, पूछताछ में निकित ने पुलिस को बताया कि उसे सिर्फ इतना याद है कि सपने आने के बाद वह शव की तलाश में वो खेड़ आ गया था। इससे पहले वह गोवा गया था। पुलिस को निकित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी मिला है। जिसमें वह उस शव को खोजने की बात कह रहा है, जो उसके सपने में आकर मदद मांगता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!