Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Mar, 2025 06:50 PM
चंडीगढ़ के रतन डिलन को अपने घर में कुछ पुराने दस्तावेज मिले, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1988 के शेयर शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि डिलन को शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन शेयरों की तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से...
नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश का असली फायदा समय के साथ दिखता है। पुराने समय में शेयर डिजिटल नहीं, बल्कि पेपर फॉर्म में हुआ करते थे। ऐसे में कई बार लोग अपने खरीदे हुए शेयर भूल जाते थे और सालों बाद जब उन्हें ये मिलते, तो उनकी कीमत हजारों या लाखों गुना बढ़ चुकी होती थी। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को अपने घर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के पुराने फिजिकल शेयर मिले। इन शेयरों की वर्तमान वैल्यू जानकर हर कोई हैरान रह गया।
कैसे मिले पुराने शेयर?
चंडीगढ़ के रतन डिलन को अपने घर में कुछ पुराने दस्तावेज मिले, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1988 के शेयर शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि डिलन को शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन शेयरों की तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से पूछा कि क्या ये अभी भी उनके पास हैं और इनकी क्या कीमत हो सकती है।
1988 में खरीदे गए थे 10 रुपए के शेयर
पुराने दस्तावेजों के अनुसार, डिलन के परिवार ने वर्ष 1988 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 30 शेयर खरीदे थे। तब एक शेयर की कीमत मात्र 10 रुपए थी, यानी कुल निवेश सिर्फ 300 रुपए का था। लेकिन समय के साथ शेयरों में कई स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) और बोनस इश्यू हुए, जिससे इन शेयरों की संख्या बढ़ गई।
आज कितनी है इन शेयरों की कीमत?
सोशल मीडिया पर एक यूजर, टाइगर रमेश ने गणना कर बताया कि 1988 में खरीदे गए 30 शेयर अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस के बाद 960 शेयर बन चुके हैं। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,248 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इन शेयरों की मौजूदा कीमत लगभग 12 लाख रुपए हो गई है!
कंपनी और IEPFA ने दिया जवाब
रतन डिलन के इस पोस्ट पर काफी लोगों की प्रतिक्रिया आई। इस पर Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) ने भी जवाब दिया और बताया कि डिलन अपने शेयरों की स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं। IEPFA ने उन्हें सलाह दी कि वह उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध सर्च फैसिलिटी का उपयोग करें। अगर ये शेयर किसी कारणवश बिना दावा किए पड़े रहे, तो ये IEPFA को ट्रांसफर हो सकते हैं।
पुराने निवेश से भी बन सकते हैं करोड़पति!
इस घटना से यह साफ होता है कि सही निवेश और धैर्य के साथ बड़ा लाभ कमाया जा सकता है। अगर आपके पास भी पुराने फिजिकल शेयर हैं, तो उनकी वैल्यू चेक करना न भूलें। हो सकता है कि आपकी किस्मत भी ऐसे ही चमक जाए!