Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 18 Feb, 2025 04:42 PM
![monalisa is caught in a trap maha kumbh s viral girl herself revealed the truth](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_37_182858630viralgirl-ll.jpg)
महाकुंभ 2025 में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा भोसले अब सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी वायरल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के बाद अब एक नए विवाद ने जन्म लिया है। जहां एक तरफ लोग उन्हें ट्रैप में फंसी हुई मान रहे हैं, वहीं...
नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा भोसले अब सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी वायरल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के बाद अब एक नए विवाद ने जन्म लिया है। जहां एक तरफ लोग उन्हें ट्रैप में फंसी हुई मान रहे हैं, वहीं मोनालिसा ने खुद सामने आकर अपनी सच्चाई सबके सामने रखी है। तो क्या वाकई मोनालिसा का करियर मुश्किल में है? आइए जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में।
महाकुंभ में माला बेचती हुई मोनालिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। खासकर उनकी नीली आँखों ने हर किसी का ध्यान खींच लिया और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया की स्टार बन गईं। महाकुंभ में उन्हें प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वह हार मानने वाली नहीं थीं। जल्द ही, उन्हें फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की नजरें मिलीं और उन्होंने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में कास्ट करने का ऑफर दिया। इस फिल्म के साथ ही मोनालिसा का करियर एक नई दिशा में बढ़ने लगा था।
बदलाव और नई शुरुआत
मोनालिसा के जीवन में जो बदलाव आए, वह अब चर्चा का विषय बन गए हैं। पहले जहां वह एक सादगी भरी लड़की लगती थीं, अब वह स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरी नजर आने लगी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी शुरू कर दी, फ्लाइट में पहली बार यात्रा की और ब्रांड प्रमोशन जैसे बड़े कदम उठाए। इन बदलावों के साथ ही मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपनी हर अपडेट देने का सिलसिला भी शुरू किया। यह देखकर लोगों को लगा कि अब वह सफलता की ओर बढ़ रही हैं।
हालांकि, जैसे ही मोनालिसा के बारे में लोग बातें करने लगे, कुछ विवादों ने भी जन्म लिया। प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह, जिन्हें वसीम रिजवी के नाम से भी जाना जाता है, ने दावा किया कि फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को ट्रैप में फंसा लिया है। उनका कहना था कि सनोज मिश्रा के पास खुद फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, और वह बस मोनालिसा का इस्तेमाल लाइमलाइट पाने के लिए कर रहे हैं।
मोनालिसा ने किया खुलासा
इस आरोप के बाद मोनालिसा ने खुद सामने आकर इस पूरे विवाद पर सफाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह किसी ट्रैप में फंसी नहीं हैं और जो भी बातें फैल रही हैं, वह पूरी तरह से अफवाह हैं। मोनालिसा ने कहा, "मैं अभी मध्य प्रदेश में हूं, एक्टिंग सीख रही हूं और पढ़ाई कर रही हूं। सनोज मिश्रा से मेरी मुलाकात हुई है और वह बहुत अच्छे इंसान हैं। वह मुझे बेटी की तरह मानते हैं। मेरी बहन और बड़े पापा मेरे साथ हैं, और हमें कोई भी समस्या नहीं है।" मोनालिसा ने लोगों से यह भी कहा कि वे उनकी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बनने से न रोकें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सनोज मिश्रा की मंशा सिर्फ उनकी मदद करने की है और वह उनके लिए कुछ अच्छा ही सोच रहे हैं।
सनोज मिश्रा का बयान
इससे पहले सनोज मिश्रा ने भी इन आरोपों को बकवास करार दिया था और कहा था कि वह मोनालिसा की मदद के लिए ही उनके संपर्क में आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मोनालिसा को सिखाने के लिए उनकी मदद कर रहे हैं और उनके साथ कुछ गलत नहीं हो रहा है।
मोनालिसा के बड़े पापा का पक्ष
मोनालिसा के बड़े पापा ने भी इस मामले में अपनी बात रखी और कहा कि सनोज मिश्रा उनके परिवार के अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है जैसा लोग सोच रहे हैं। सब कुछ सही है और वह मोनालिसा को सिर्फ कुछ सिखाना चाहते हैं।"