mahakumb

Paresh Rawal का राहुल गांधी और केजरीवाल पर तंज, कहा- 'ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत'

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Feb, 2025 03:39 PM

defeat in delhi elections paresh rawal took a jibe at rahul gandhi and kejriwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इस चुनाव में बीजेपी ने न केवल आम आदमी पार्टी को बड़ी शिकस्त दी है बल्कि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने दिया है। ऐसे में फिल्म अभिनेता और पूर्व...

नेशनल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इस चुनाव में बीजेपी ने न केवल आम आदमी पार्टी को बड़ी शिकस्त दी है बल्कि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने दिया है। ऐसे में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर हार के बाद तंज कसा है।

परेश रावल ने राहुल गांधी पर किया हमला

परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया था। इस पोस्ट में राहुल गांधी की एक तस्वीर थी जिसके साथ लिखा था, "राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं। 100वीं सफल विफलता इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई।"

PunjabKesari

 

 

परेश रावल ने इसे रीशेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, "एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं।" यह बयान राहुल गांधी की हालिया राजनीतिक विफलताओं पर था खासकर चुनावों में हार के संदर्भ में।

अरविंद केजरीवाल पर भी किया हमला

परेश रावल ने एक और पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। उन्होंने एक पोस्ट को रीशेयर किया जिसमें केजरीवाल की तुलना एक मच्छर से की गई थी। पोस्ट में लिखा था, "केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है। आज उसे जैप कर दिया गया।" इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने लिखा, "बिल्कुल सही कहा।"

PunjabKesari

 

बता दें कि परेश रावल के बयान और तंज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!