रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में करेंगे 19 परियोजनाओं का उद्घाटन

Edited By Pardeep,Updated: 12 Oct, 2024 12:54 AM

defense minister rajnath singh will inaugurate 19 projects in jammu and kashmir

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सिक्किम के गंगटोक से वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की गई 19 रणनीतिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

जम्मूः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सिक्किम के गंगटोक से वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की गई 19 रणनीतिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर में बीआरओ की 19 परियोजनाओं के अलावा लद्दाख में 11 और देश के अन्य हिस्सों में 45 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 2,236 करोड़ रुपये है। 

सूत्रों ने बताया कि सिंह जम्मू-कश्मीर में सिंह किश्तवाड़ में 10 किलोमीटर लंबी गलहारी संसारी सड़क, बानी में बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर सावन पुल, जम्मू में डोमेल-जिंदरा-खराटा रोड पर सानू पुल, किश्तवाड़ में दुल-गलहर रोड पर नाइगढ़ पुल, जम्मू में डोमेल-जिंदरा-खराटा रोड पर चन्नानी पुल, गल्हार-संसारी रोड पर नांटू पुल, डोमेल-जिंदरा पर कोगरा पुल, जम्मू में एच-खराटा रोड, बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर बियालु पुल, धार-उधमपुर रोड पर डेरसू पुल, बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क पर बियालू पुल का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्री बिश्नाह-कौलपुर-खोजपुर सड़क, बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क और बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क पर सेवा-द्वितीय पुल का भी उद्घाटन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!