Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Oct, 2022 08:43 PM
दिल्ली के नरेला से एक दिल दहला वाली खबर सामने आई है, जहां एक 8 साल की मासूस की हत्या का मामला सामने आया है।
नेशनल डेस्क : दिल्ली के नरेला से एक दिल दहला वाली खबर सामने आई है, जहां एक 8 साल की मासूस की हत्या का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के साफ दिखाई दे रहा था शख्स बच्ची को अपने साथ लेकर जा रहा था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी भी उसी इलाके का है, पीड़िता के भाई से आरोपी का विवाद चल रहा था। पीडिता के भाई ने आरोपी की पिटाई कर दी थी, इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बच्ची के घर से लगभग 150 मीटर दूर सड़क के CCTV फुटेज चेक किए गए, इसमें पता चला कि एक आरोपी बच्ची को अपने साथ ले जा रहा है।
इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर आरोपी की पहचान की, रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) देवेश कुमार महला ने बताया कि पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी।