दिल्ली हवाई अड्डा कोहरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार, नए उपाय लागू

Edited By Rahul Rana,Updated: 16 Dec, 2024 09:56 AM

delhi airport fully prepared to deal with fog new measures implemented

राष्ट्रीय राजधानी में स्थित दिल्ली का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जिसका संचालन जीएमआर समूह की कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) करती है ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण उपाय किए हैं ताकि कोहरे के मौसम में उड़ानों के संचालन में कोई दिक्कत न आए।

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित दिल्ली का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जिसका संचालन जीएमआर समूह की कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) करती है ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण उपाय किए हैं ताकि कोहरे के मौसम में उड़ानों के संचालन में कोई दिक्कत न आए।

एयरफील्ड का निर्माण पूरा

डायल ने एयरफील्ड का निर्माण पूरा कर लिया है जिससे उड़ान संचालन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। इसके अलावा भारत मौसम विभाग ने रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) उपकरणों की मरम्मत की है। ये उपकरण पायलटों को रियल-टाइम विजिबिलिटी डेटा प्रदान करते हैं जिससे कोहरे के दौरान विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सके। इस समय के दौरान जर्मन हैंगर भी स्थापित किए गए हैं ताकि कोहरे की वजह से घंटों तक विमान में फंसे यात्रियों को आराम दिया जा सके।

कोहरे के दौरान उड़ान संचालन को बेहतर बनाने के लिए उपाय

भारत सरकार के विमानन सचिव वुमलुनमंग बुअलनम ने 18 नवंबर को डायल के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। उन्होंने डायल से कहा कि इस साल 14 जनवरी के दिन कोहरे के कारण कितनी उड़ानों को डायवर्ट किया गया और किस वजह से जमीन पर खड़े विमान हुए इस पर आंकड़े तैयार किए जाएं। पिछले साल 14 जनवरी को घने कोहरे की वजह से कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था और उन उड़ानों में भी काफी देरी हुई थी।

कैट 3-बी संचालन की तैयारी

डायल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि रनवे 28/10 पर मरम्मत कार्य जारी था लेकिन अब यह कैट 3-बी संचालन के लिए सक्षम हो गया है। कैट 3-बी उन्नत इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का उपयोग करता है और यह पायलटों को आरवीआर उपकरण के माध्यम से शून्य विजिबिलिटी में भी विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में मदद करता है।

डायल के प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में बताया कि पिछले अनुभवों से यह स्पष्ट हुआ कि इस साल कैट 3-बी संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयरफील्ड निर्माण की सभी परियोजनाएं नवंबर अंत तक पूरी कर ली गईं हैं और अब रनवे एवं टैक्सीवे पूरी तरह से चालू हैं।

टर्मिनल भवनों में अतिरिक्त सुविधाएं

इस सर्दी में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर डायल ने टर्मिनल भवनों में अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था की है और सभी प्रक्रिया क्षेत्रों में पर्याप्त कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके अलावा यात्रा की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच तालमेल पहले से ही स्थापित किया गया है।

आरवीआर उपकरण की मरम्मत

हालांकि पिछले महीने की बैठक में सचिव बुअलनम को यह बताया गया था कि रनवे 29एल पर आरवीआर उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसके बाद उन्होंने डायल और मौसम विभाग को इसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। डायल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अब रनवे 29एल पर आरवीआर उपकरण ठीक कर दिया गया है और वह अब चालू है।

जर्मन हैंगर की स्थापना

सचिव ने यह भी आदेश दिया था कि जर्मन हैंगर स्थापित किए जाएं ताकि कोहरे के दौरान घंटों तक विमान में फंसे यात्रियों को विमान से उतारकर आराम करने के लिए जगह मिल सके।

बता दें कि इन सभी उपायों के जरिए दिल्ली हवाई अड्डा कोहरे के मौसम में भी उड़ान संचालन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और उड़ानों के संचालन में कोई रुकावट न आए।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!