Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Mar, 2025 10:17 AM

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 11 मार्च की तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलम रोड पर स्थित एक झुग्गी में अचानक आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा करीब 2:42 बजे रात को हुआ, जब गैस सिलेंडर के फटने के कारण आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि तीन...
नेशनल डेस्क. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 11 मार्च की तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलम रोड पर स्थित एक झुग्गी में अचानक आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा करीब 2:42 बजे रात को हुआ, जब गैस सिलेंडर के फटने के कारण आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि तीन मजदूर अंदर फंसे रहे और वे अपनी जान नहीं बचा सके। एक मजदूर को हल्की चोटें आईं हैं, लेकिन वह किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आग के कारण ही हुआ सिलेंडर ब्लास्ट
घटना के समय चार मजदूर उस झुग्गी में सो रहे थे। मृतकों में जग्गी, श्याम सिंह और कांता प्रसाद शामिल हैं, जबकि नितिन नामक मजदूर बच गया, लेकिन उसे चोटें आई हैं। नितिन ने बताया कि जब श्याम सिंह ने झुग्गी में आग देखी, तो उसने सभी को जगाया और दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन आग की चपेट में आकर वह सफल नहीं हो पाया। हालांकि, नितिन किसी तरह बाहर भागने में कामयाब हो गया।
बताया जा रहा है कि मजदूरों ने झुग्गी में रोशनी के लिए लालटेन का इस्तेमाल किया था और सोने से पहले झुग्गी के दरवाजे को ताला लगा दिया था। आग के बाद सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और भी फैल गई।
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आगे की जांच जारी है। इस हादसे ने झुग्गी इलाकों में सुरक्षा मानकों की कमी को एक बार फिर उजागर किया है।