Edited By Deepender Thakur,Updated: 12 Jan, 2025 02:00 PM
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं महरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी पुष्पा सिंह (Pushpa) से पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स के लिए मुकेश गुप्ता व रहनुमा ने की खास बातचीत । पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं महरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी पुष्पा सिंह (Pushpa singh) से पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स के लिए मुकेश गुप्ता व रहनुमा (Mukesh Gupta and Rahnuma) ने की खास बातचीत। पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
सवाल- आप कांग्रेस की तरफ से महरौली विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ रही हैं, आपको लोगों से किस तरह का प्रतिक्रिया मिल रहा है?
जबाव- मेरे परिवार की पहचान पूरी विधानसभा में है, क्योंकि महरौली में जब तीनों निगम अलग थीं, तब लगभग 56-60% क्षेत्र निगम पार्षद के तहत आता था। हम लोग लगातार लोगों से मिलते रहते हैं, और जब हम उन्हें अपना काम याद दिलाते हैं, तो वे हमें आशीर्वाद देते हैं। उदाहरण के तौर पर, मोतीलाल नेहरू कैंप में एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि जो काम मेरे पति सतबीर सिंह ने किए थे, जैसे पंचायत घर और नाला निर्माण, वे हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।
सवाल- महरौली विधानसभा में कई पार्टी के नेताओं ने चुनाव लड़ा है, इस बार आपको क्या लगता है?
जबाव- महरौली विधानसभा में कई नेताओं ने काम किए हैं, जैसे योगेंद्र शास्त्री ने पानी का प्रोजेक्ट लाया था, लेकिन जब नरेश यादव आए, तो वे उस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पाए। आज भी लोगों को पानी की समस्या है, वह गंदा पानी पी रहे हैं और पानी की आपूर्ति बहुत कम है। जनता अब परेशान व तंग हो गई है और बदलाव चाहती है।
सवाल- आप बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के कामों को किस तरह से देखती हैं?
जबाव- जब बीजेपी के निगम पार्षद थे, तो वे कुछ काम करते थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के शासन में पानी, सड़कें और मूलभूत सुविधाओं की हालत खराब हो गई है। मुझे लगता है कि महरौली की जनता अब समझ चुकी है कि इन सरकारों ने कितनी बार वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।
सवाल- बीजेपी के नेता रमेश बिधुड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान को लेकर आपका क्या कहती हैं?
जबाव- मैं समझती हूं कि बीजेपी नेताओं के बयान महिलाओं के लिए सम्मानजनक नहीं होते। महिलाओं के प्रति उनका नजरिया बहुत ही गलत है। उन्होंने कभी महिलाओं की अहमियत को समझा ही नहीं। इनकी पार्टी में महिलाएं कभी प्राथमिकता पर नहीं रही हैं।
सवाल- दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष होने के नाते आपकी पार्टी महिलाओं के लिए क्या योजनाएं लेकर आई है?
जबाव- हमारी पार्टी ने हाल ही में महिलाओं के लिए दो योजनाएं लॉन्च की हैं। पहली योजना में महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए मिलेगा और दूसरी योजना में उन्हें 25 लाख रुपए का बीमा मिलेगा। इसके अलावा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं को हर स्तर पर अधिकार मिले, जैसे पेंशन और अन्य सुविधाएं।
सवाल- बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में गायब हो गई है, और ये योजनाएं सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने के लिए हैं, इस पर आपका क्या कहना है?
जबाव- हमारी पार्टी का काम सिर्फ राजनीति नहीं है, बल्कि जनता के लिए असल में काम करना है। कांग्रेस ने हमेशा दिल्ली में लोगों के लिए योजनाएं बनाई हैं, जैसे लाडली योजना और राशन कार्ड, जो महिलाओं के हित में थीं। अगर बीजेपी या आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में यह योजनाएं लागू की होतीं, तो उनकी सरकार को और सम्मान मिलता। कांग्रेस का अस्तित्व हमेशा जनता के बीच रहा है, और इस बार भी हम उनका समर्थन हासिल करेंगे।
सवाल- आप चुनाव जीतने के बाद महरौली विधानसभा में क्या बदलाव लाएंगी?
जबाव-अगर मुझे मौका मिला तो मैं सबसे पहले महरौली विधानसभा की मूलभूत समस्याओं को हल करूंगी, जैसे पीने योग्य पानी, अच्छी सड़कें और स्वच्छता की व्यवस्था। मुझे निगम पार्षद के रूप में इन समस्याओं का पूरा अनुभव है और मैं जानती हूं कि क्या सुधार करना जरूरी है। इसके अलावा, मैं हर गांव में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम करूंगी।
सवाल- आप अपने पति सतबीर सिंह के कामों को लेकर लोगों से जो बातें सुनती हैं, क्या वे आपके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं?
जबाव- बिल्कुल, मेरे पति ने महरौली विधानसभा के लिए बहुत काम किया है। जैसे-स्कूलों की नींव रखना और अस्पतालों का निर्माण करना। लोगों की समस्याओं को हल करना और उनका विश्वास जीतना हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनके किए गए कामों को लोग आज भी याद करते हैं और यह मेरे लिए गर्व की बात है।