दिल्ली विधानसभा : हंगामेदार रहा पहला सत्र, बधाई देते ही आतिशी ने बीजेपी पर लगाए आरोप

Edited By Rahul Singh,Updated: 24 Feb, 2025 04:18 PM

delhi assembly the first session was tumultuous atishi attack on bjp

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार रहा। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसके पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ...

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार रहा। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसके पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।

विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी। हालांकि, उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाए। आतिशी ने कहा, "आपको स्पीकर बनने की बधाई, लेकिन मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई है। इससे बीजेपी की दलित विरोधी, सिख विरोधी और देश विरोधी मानसिकता का पता चलता है।"

आतिशी के इस बयान से सदन में हंगामा मच गया। इस पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच बहस शुरू हो गई। विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी से कहा कि वे सदन के माहौल को खराब करने की कोशिश न करें, लेकिन हंगामा बढ़ते देख, स्पीकर गुप्ता ने आतिशी को बैठ जाने को कहा। इसके बाद भी जब शोर जारी रहा, तो विजेंद्र गुप्ता ने कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा की। उन्होंने कहा, "वह बिना कारण के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। विपक्ष का ऐसा व्यवहार सदन में स्वीकार नहीं किया जाएगा।"

विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा, "मुझे लगता है कि विपक्ष सदन को ठीक से चलने नहीं देना चाहता। अगर विपक्ष ने नियमों का उल्लंघन किया या अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह व्यवहार निंदनीय है।"

स्पीकर ने अंत में कहा, "मैं फिर से चेतावनी दे रहा हूं कि आप सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। अराजकतावादी व्यवहार को सुधारें और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलने दें।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!