Delhi: कैफे में चलीं दनादन गोलियां, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया अरेस्ट

Edited By Yaspal,Updated: 26 Aug, 2024 05:17 PM

delhi bullets were fired in the cafe police arrested five accused

दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके के एक कैफे में कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में तीन और लोगों को पकड़ा गया है, जिससे इस संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है

नई दिल्लीः दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके के एक कैफे में कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में तीन और लोगों को पकड़ा गया है, जिससे इस संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीट पर विवाद को लेकर रविवार देर रात कैफे में एक गोली चलाई गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद अहमद एवं औरंगजेब उर्फ मंगल उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 26 साल है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने अतुल (20), जावेद (23) और आदिल (19) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी जन्मदिन की पार्टी के लिए जहांगीरपुरी से आए थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि आरोपी जिस एसयूवी से आए थे और गोली चलाने में जिस अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है।

साउथ कैम्पस पुलिस थाने को रविवार रात नौ बजे गोली चलाए जाने के संबंध में सूचना मिली थी। कैफे के एक कर्मचारी के हवाले से मीणा ने बताया कि कुछ लोग रात करीब साढ़े आठ बजे रेस्त्रां में आए थे और उनमें से एक कांच की एक मेज पर बैठा, जब कैफे मालिक ने इस पर आपत्ति जताई तो बहस शुरू हो गई। मीणा ने बताया कि इसके बाद कुछ और लोग आए और झगड़ा शुरू हो गया तथा इस दौरान उनमें से एक ने कैफे के बाहर हवा में गोली चला दी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!