Edited By Radhika,Updated: 07 Dec, 2024 12:36 PM
दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बिज़नेसमैन की दो बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से 52 साल के व्यापारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कम से कम सात से आठ राउंड गोलियां चलीं।
नेशनल डेस्क: दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बिज़नेसमैन की दो बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से 52 साल के व्यापारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कम से कम सात से आठ राउंड गोलियां चलीं।
पीड़िता राष्ट्रीय राजधानी के कृष्णा नगर की रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसका बर्तन का कारोबार था। पुलिस का कहना है उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त ने कहा, "अपराध टीम मौके पर पहुंच गई है। आगे की जांच जारी है।"
इसी के साथ अन्य घटना भी सामने आई है। यहां पर दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सामान्य शौचालय में 'फ्लश' करने को लेकर पड़ोसियों के बीच लड़ाई जानलेवा हो गई। आरोपी ने अपने पड़ोसी पर चाकू से वार मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। इसमें से एक की मौत हो गई है।