mahakumb

दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, इस गर्मी नहीं होगी पानी की कोई दिक्कत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Mar, 2025 03:21 PM

delhi city there will be no shortage of water in summer water

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति की योजना का शुभारंभ किया है। इस परियोजना के पहले चरण के तहत विनय मार्ग इलाके से जलापूर्ति की शुरुआत की जाएगी। NDMC ने इसके लिए 1.67 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है।

नेशनल डेस्क. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति की योजना का शुभारंभ किया है। इस परियोजना के पहले चरण के तहत विनय मार्ग इलाके से जलापूर्ति की शुरुआत की जाएगी। NDMC ने इसके लिए 1.67 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है।

जलापूर्ति नेटवर्क को किया जाएगा अपग्रेड

इस परियोजना के तहत जलापूर्ति नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा और जल वितरण प्रणाली को ऑटोमेशन से जोड़ा जाएगा। NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि इस प्रणाली से गर्मी के मौसम में पानी की कोई समस्या नहीं होगी। यह पायलट प्रोजेक्ट विनय मार्ग से शुरू किया जाएगा, जो कि 24 घंटे जलापूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

फ्लो मीटर लगाए जाएंगे, पानी की निगरानी की जाएगी

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है और जो कार्य पहले दिल्ली की आप सरकार के दौरान नहीं हो पाए थे, अब उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि NDMC को दिल्ली जल बोर्ड से मिलने वाले पानी का सही आकलन करने के लिए फ्लो मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो पहले आप सरकार द्वारा अटकाई गई थी। अब सरकार बदलने के बाद यह काम शुरू किया गया है।

झुग्गी बस्तियों में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी

इसके अलावा NDMC अपने इलाके में 34 झुग्गी बस्तियों में नल से जल योजना को लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत 9,386 घरों तक पानी की पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी। इसके लिए 7.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे, ताकि इन घरों को बिना टैंकरों पर निर्भर किए जल की आपूर्ति की जा सके।

आने वाले 25 वर्षों के लिए जलापूर्ति का अध्ययन किया जाएगा

NDMC ने जलापूर्ति को 24 घंटे सुचारू रखने के लिए एक विस्तृत अध्ययन करवा रही है, ताकि अगले 25 वर्षों के दौरान जलापूर्ति की आवश्यकता और सुधार की दिशा का सही आकलन किया जा सके। इस योजना के तहत NDMC ने जलापूर्ति की व्यवस्था को ठोस और विश्वसनीय बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे नागरिकों को जल की कोई समस्या न हो, विशेषकर गर्मी के मौसम में।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!