Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Jul, 2024 12:40 PM
राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए...
नेशनल डेस्क: राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। हादसे के बाद MCD ने 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है। वहीं, मामले को लेकर छात्रों का विरोध प्रर्दशन अभी भी जारी है। छात्र मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 'Rao IAS Study Circle' के मालिक और समन्वयक को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इमारत की प्रत्येक मंजिल का मालिक अलग-अलग व्यक्ति है। उन्होंने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थान की इमारत में अचानक पानी भरने के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ‘बेसमेंट' का मालिक और उस वाहन का चालक भी शामिल है, संभवत: जिसके कारण इमारत का गेट क्षतिग्रस्त हो गया (इसकी वजह से ‘बेसमेंट' में पानी भर गया)।''
पुलिस ने बताया कि कार बारिश के पानी में चल रही थी, जिसके कारण पानी का बहाव बढ़ गया और ‘बेसमेंट' का दरवाजा टूट गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हादसे के बाद 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील
वहीं, अब इस हादसे के बाद एमसीडी ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के आरोप में करोल बाग में स्थित 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया। साथ ही मेयर शेली ओबेरॉय ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे इन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अब तक पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस हादसे को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।