Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Mar, 2025 03:20 PM

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित Bikkgane Biryani रेस्तरां में आज अचानक भीषण आग लग गई जिसमें छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
नेशनल डेस्क। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित Bikkgane Biryani रेस्तरां में आज अचानक भीषण आग लग गई जिसमें छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
कैसे लगी आग?
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के मुताबिक आज सुबह करीब 11:55 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग ने तुरंत छह फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग किचन में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
रेस्तरां में मौजूद छह लोग आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Insta पर दोस्ती, Google ट्रांसलेट से बातचीत और फिर ब्रिटिश युवती के साथ होटल में...
कानून व्यवस्था और जांच जारी
अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि रेस्तरां में सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था या नहीं। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
खबर अभी अपडेट हो रही है।