Edited By Rahul Singh,Updated: 06 Jan, 2025 12:35 PM
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस बार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस बार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मतदान करने के योग्य होंगे। इस लिस्ट में पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर के वोटर्स की संख्या का भी विवरण दिया गया है।
वोटर्स की संख्या और वर्गीकरण
- पुरुष वोटर्स: 83,49,645
- महिला वोटर्स: 71,73,952
- थर्ड जेंडर वोटर्स: 1,261
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि दिल्ली में पुरुष और महिला वोटर्स के बीच का अंतर कम है, और थर्ड जेंडर समुदाय का भी मतदान में भागीदारी है।
वोटर लिस्ट विवाद के बीच जारी
दिल्ली में वोटर लिस्ट को लेकर कुछ विवाद खड़े हुए हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए अर्जियां दाखिल की हैं। उनका दावा था कि यह बीजेपी का साजिशी कदम था, ताकि कुछ खास लोगों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर किया जा सके।
यह भी पढ़ें- चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में दस्तक, बेंगलुरु में 3 और 8 महीने के बच्चों में HMPV की पुष्टि
इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये अर्जियां दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) ने ही दाखिल की थीं, ताकि बीजेपी पर आरोप मढ़े जा सकें। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की साजिश के तहत कई नामों को वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश की गई है, जिनमें हामिद अंसारी के बेटे, सुलेमान अंसारी और नेवी वाइस एडमिरल संजय भल्ला का नाम भी शामिल था।
दिल्ली में पिछले चुनावों के परिणाम
दिल्ली विधानसभा के पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2015 में AAP ने 70 सीटों में से 67 सीटें जीती थीं, जो दिल्ली के इतिहास में किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी जीत थी। वहीं, 2020 के चुनाव में भी AAP को 62 सीटों पर जीत मिली, जबकि बीजेपी ने केवल 8 सीटें जीतीं। कांग्रेस पिछले दो चुनावों से एक भी सीट नहीं जीत सकी।
यह फाइनल वोटर लिस्ट इस साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम और अन्य जानकारी की जांच करें, ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।