Edited By Pardeep,Updated: 19 Jan, 2025 11:19 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के प्रमुख नेता, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और शिक्षा मंत्री आतिशी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।
इनका नाम भी शामिल
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा आप के स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।