Edited By Deepender Thakur,Updated: 02 Feb, 2025 01:05 PM
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के पूर्व मंत्री व पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आंनद (Rajkumar Anand) से पंजाब केसरी / नवोदय टाइम्स के लिए आदर्श झा ने की खास बातचीत।
पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के पूर्व मंत्री व पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आंनद (Rajkumar Anand) से पंजाब केसरी / नवोदय टाइम्स के लिए आदर्श झा ने की खास बातचीत।
पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
सवाल- दिल्ली में इस बार क्या माहौल लग रहा है, पटेल नगर में स्थिति कैसी है?
जबाव- जनता अब दिल्ली में बदलाव लाने का मन बना चुकी है। लोगों का रुझान इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर है और वे 5 तारीख को कमल के निशान पर वोट डालकर बदलाव सुनिश्चित करेंगे। पटेल नगर में भी भाजपा के प्रति मतदाता उत्साह से भरे हैं।
सवाल- सभी पार्टियां चुनाव से पहले वादे कर रही हैं। भाजपा भी कर रही है, जनता विश्वास किस पर करे?
जबाव- अगर हम तीनों प्रमुख पार्टियों की तुलना करें तो केवल भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे ही ऐसे हैं, जिन पर जनता को पूरा भरोसा है। बाकी पार्टियों की गारंटी कागजी साबित हुई है। केजरीवाल सरकार ने भी गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन वे अपने वादों से मुकर गए। जनता ने सबको देख लिया, अब असली गारंटी चाहिए, जो भाजपा दे सकती है।
सवाल- पटेल नगर विधानसभा में अब तक क्या काम हुए हैं और आगे किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है?
जबाव- पटेल नगर में असली मुद्दा व्यवस्था सुधारने का है। पटेल नगर में सीवर लाइनों में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की गईं। पार्षदों ने या तो लापरवाही बरती या फिर पैसों की बचत के नाम पर घटिया पाइप डलवा दिए। मेरी प्राथमिकता पटेल नगर की जनता को एक मजबूत और व्यवस्थित सीवर लाइन देना है। पूरे क्षेत्र में नई और टिकाऊ पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे हर घर को बेहतर सीवर और पानी की सुविधा मिलेगी, चाहे वे कोठियों में रहते हों, फ्लैट्स में हों या झुग्गी-झोपड़ी में। गुलशन चौक, गायत्री कॉलोनी, फरीदपुरी समेत पूरे पटेल नगर में यह सुविधा समान रूप से मिलेगी। मोदी जी के संकल्पों को पूरा करते हुए मैं अपनी विधानसभा की जनता के लिए काम करूंगा और उन्हें एक विकसित व सुरक्षित क्षेत्र प्रदान करूंगा।
सवाल- आपने आम आदमी पार्टी छोड़ी भाजपा में आ गए। आठ विधायकों ने भी आप छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। क्या कारण है, इस दल बदल का?
जबाव- आम आदमी पार्टी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह उनकी कार्यशैली और उनकी नीयत है। जब अरविंद केजरीवाल की सरकार शराब नीति लेकर आई और एक बोतल के साथ एक फ्री का ऑफर दिया गया, तब मैं उनकी सरकार में अकेला व्यक्ति था, जिसने इसका विरोध किया। मैंने उस वक्त भी कहा था कि हमारी सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के वोट से बनी है। अगर कुछ मुफ्त में देना ही है, तो गरीब बच्चों को दूध दिया जाए, स्कूल की किताबें दी जाएं, बैग और स्टेशनरी दी जाए। लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को केवल शराब से फायदा दिख रहा था। मैंने देखा कि कैसे भ्रष्टाचार चल रहा है, इसलिए धीरे-धीरे मैंने खुद को पार्टी से अलग कर लिया। आम आदमी पार्टी तो अपने शिक्षा मॉडल को लेकर बड़े दावे करती है।
जब मैं आम आदमी पार्टी में था, तब मुझे भी उनके शिक्षा मॉडल पर भरोसा था। लेकिन जब मुझे शिक्षा मंत्री बनाया गया, तब सच्चाई सामने आई। 10वीं और 12वीं के परिणाम सरकारी स्कूलों में बहुत अच्छे दिखाए जाते थे, लेकिन जब मैंने इसकी जांच करवाई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आठवीं कक्षा तक तो सामान्य पासिंग रेट होती थी, लेकिन 9वीं में अचानक हजारों बच्चे फेल कर दिए जाते थे। हर साल करीब 2.4 लाख बच्चे 9वीं में परीक्षा देते थे, जिनमें से 1.1 लाख को फेल कर दिया जाता था। इसी तरह, 11वीं कक्षा में 35% बच्चों को जानबूझकर फेल कर दिया जाता था। जब कमजोर बच्चों को पहले ही बाहर कर दिया जाएगा, तो 10वीं और 12वीं के परिणाम तो बेहतर दिखेंगे ही! यह एक तरह से गरीब बच्चों की शिक्षा छीनने जैसा है। मेरा मानना है कि कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगानी चाहिए, ताकि वे भी आगे बढ़ सकें। अगर हम शिक्षा के स्तर को वाकई सुधारना चाहते हैं तो हमें अंग्रेजी और गणित पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा, क्योंकि यही दो विषय हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।
सवाल- पटेल नगर क्षेत्र के लिए आपके प्राथमिक विकास कार्य क्या होंगे?
जबाव- जैसा कि मैंने बताया, मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता पटेल नगर में सीवर व्यवस्था को पूरी तरह से सुधारना है। इसके साथ मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी घरों तक स्वच्छ पानी और मजबूत सीवर लाइनों की सुविधा पहुंचे। इसके अलावा, ओवरहेड तारों की समस्या को खत्म करने की दिशा में काम करूंगा, ताकि लोगों को सुरक्षित और व्यवस्थित बिजली आपूर्ति मिले। पटेल नगर को एक योजनाबद्ध और सुव्यवस्थित विधानसभा बनाने का मेरा संकल्प है। मैंने पटेल नगर को 16 अलग-अलग जोनों में बांटने की योजना बनाई है।
हर जोन में एक शिकायत केंद्र होगा, जहां लोग अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे। ये शिकायतें सीधे मेरे ऑफिस तक पहुंचेगी और मैं स्वयं हर हफ्ते तीन घंटे इन केंद्रों पर बैठूंगा ताकि लोगों की परेशानियों को सुनकर तुरंत समाधान किया जा सके। इसके अलावा, मैं डोर-स्टेप समाधान योजना को लेकर काम करूंगा। जिससे लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हर समस्या का समाधान घर बैठे ही किया जाएगा।