Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Feb, 2025 08:57 AM
दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस चुनाव में करीब 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो...
नेशनल डेस्क। दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस चुनाव में करीब 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इसके लिए कुल 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 3,100 से ज्यादा को संवेदनशील (क्रिटिकल) बूथ घोषित किया गया है। इन बूथों पर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे शहर को कड़ी निगरानी में रखा गया है। इसके लिए 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री फोर्स), 25,000 से अधिक दिल्ली पुलिस जवान और 10,000 होम गार्ड तैनात किए गए हैं।
वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग जारी
दिल्ली से सटे सभी चारों बॉर्डर रात में सील कर दिए जाएंगे ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति चुनाव के दौरान गड़बड़ी न कर सके। इसके अलावा हर इलाके पर CCTV कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों के बाहर दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी तैनात है। संवेदनशील पोलिंग बूथों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल भी लगाए गए हैं।
दिल्ली पुलिस की 121 बड़ी और 43 छोटी सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध वाहनों को रोका जा रहा है और उनमें तलाशी ली जा रही है। कोई भी अनधिकृत गतिविधि रोकने के लिए हर आने-जाने वाले व्यक्ति और गाड़ी की जांच की जा रही है।
संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मधुप कुमार तिवारी और रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि मतदान के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं शराब या नकदी बांटी जा रही हो या किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा अपराधियों और अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। मतदाताओं को डराने-धमकाने या प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
EVM मशीनें और चुनाव अधिकारी बूथों पर पहुंच चुके
सभी मतदान केंद्रों पर EVM मशीनें और चुनाव से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और स्टाफ पहले ही पहुंच चुके हैं। मतदाताओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान का माहौल देने के लिए सभी बूथों पर पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वे पूरे दिन सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी को तुरंत रोका जाए। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।