mahakumb

दिल्ली चुनाव: कालकाजी विधानसभा सीट से CM Atishi ने भरा नामांकन

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Jan, 2025 04:44 PM

delhi elections cm atishi filed nomination from kalkaji assembly seat

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दर्ज करा दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "कालकाजी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी मुझे वही...

नेशनल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दर्ज करा दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "कालकाजी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी मुझे वही प्यार मिलेगा।"

आतिशी ने इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "पूरे देश ने देखा, टीवी पर लाइव चला प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे हेल्थ कैंप आयोजित कर रहे हैं। फिर उन्होंने किदवई नगर में चादर बांटी। चुनाव आयोग को इसमें कोई उल्लंघन नहीं दिखता। सवाल यह है कि पुलिस किसके साथ है? चुनाव आयोग ने फ्री और फेयर चुनाव का आश्वासन दिया है नहीं तो यह सवाल उठेगा कि कुछ तो गड़बड़ है।"

 

यह भी पढ़ें: Bihar: 5 फीट लंबे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने कंधे पर लादकर खेतों में घुमाया, फिर किया वन विभाग के हवाले

 

इसके बाद आतिशी ने सोमवार को कालकाजी मंदिर में दर्शन किए और फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास की। इसके बाद उन्होंने एक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा, "आज हमारे समर्थन में कालकाजी के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हैं। दिल्ली के लोग जानते हैं कि अगर दिल्ली में कोई काम किया है तो वह केवल AAP ने किया है। एक तरफ काम करने वाली राजनीति है और दूसरी तरफ गाली-गलौज की राजनीति है। दिल्ली के लोग समझदार हैं और उन्हें काम करने वाले नेता चाहिए। पिछले पांच साल में कालकाजी की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला है।"

 

यह भी पढ़ें: सैनिकों को मुकेश अंबानी का खास तोहफा: JIO ने सियाचिन ग्लेशियर पर शुरू की 5G सर्विस

 

कालकाजी सीट के बारे में जानकारी 

दिल्ली की कालकाजी सीट पर दलित और पंजाबी वोट बैंक का असर ज्यादा है। पिछले दो चुनावों (2015 और 2020) में आम आदमी पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है। इससे पहले इस सीट पर 10 साल तक कांग्रेस का विधायक था। हालांकि 2013 में शिरोमणि अकाली दल ने यहां से चुनाव जीता था।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!