Breaking




Flight Ticket Offer: दिल्ली की फ्लाइट बुकिंग पर चल रहा जबरदस्त ऑफर्स, जानते ही कर लेंगे टिकट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Apr, 2025 04:52 PM

delhi flight is available for this much you will book it as soon as you know

अब दिल्ली जाना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है। बिहार के दरभंगा से दिल्ली तक की हवाई यात्रा अब महज 2499 रुपये में हो सकती है। यह सुनने में जितना आश्चर्यजनक है उतना ही सच्चा भी है।

नेशनल डेस्क: अब दिल्ली जाना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है। बिहार के दरभंगा से दिल्ली तक की हवाई यात्रा अब महज 2499 रुपये में हो सकती है। यह सुनने में जितना आश्चर्यजनक है उतना ही सच्चा भी है। अकासा एयरलाइंस ने एक जबरदस्त ऑफर पेश करते हुए दरभंगा से दिल्ली के बीच उड़ानों की शुरुआत की है, जिसकी वजह से हवाई सफर अब आम आदमी के बजट में आ गया है।

2499 रुपये में हवाई टिकट, वो भी दिल्ली के लिए!
अकासा एयर ने दरभंगा से दिल्ली के लिए जो न्यूनतम किराया तय किया है वह मात्र ₹2499 है। यह दर 14 जुलाई से 25 जुलाई तक वैध है। इससे पहले दरभंगा से दिल्ली तक हवाई टिकट का न्यूनतम मूल्य 2799 रुपये से शुरू होता था। लेकिन अकासा ने यह दर और भी सस्ती कर दी है।

अकासा ने उड़ान शुरू की, अब हर दिन सेवा उपलब्ध
अकासा एयरलाइंस ने शुक्रवार से दरभंगा और दिल्ली के बीच दैनिक उड़ान सेवा शुरू कर दी है। इस पहल से न सिर्फ आम यात्री लाभान्वित हो रहे हैं बल्कि अन्य एयरलाइनों पर भी किराया कम करने का दबाव बन रहा है।

स्पाइसजेट और इंडिगो से सस्ता किराया, यात्रियों के लिए फायदेमंद
जहां स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइंस दिल्ली से दरभंगा के लिए 5000 से 7000 रुपये तक किराया वसूल रही हैं, वहीं अकासा केवल 2499 रुपये में टिकट उपलब्ध करवा रहा है। उदाहरण के लिए—

  • मई में अकासा का किराया 4984 से 5223 रुपये के बीच है

  • वहीं, स्पाइसजेट में 4895 रुपये और इंडिगो में 5032 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं

  • जून में अकासा का किराया 2798 से 3499 रुपये

  • जबकि स्पाइसजेट में 6733 और इंडिगो में 5032 रुपये तक है

  • जुलाई में अकासा 2798 से 3499 रुपये

  • वहीं स्पाइसजेट में 6733 और इंडिगो में 6103 रुपये

क्यों हो रहा अकासा को पसंद?

  1. कम बजट में यात्रा का मौका
    जिन लोगों को पहले बजट के कारण ट्रेन से जाना पड़ता था, अब वही लोग हवाई यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

  2. यात्रा का समय बचा
    दरभंगा से दिल्ली का हवाई सफर करीब 2 घंटे में पूरा हो जाता है, जबकि ट्रेन से यह सफर 20 से 24 घंटे का होता है।

  3. अन्य एयरलाइनों से बेहतर मूल्य
    अकासा की दरें स्पाइसजेट और इंडिगो के मुकाबले डेढ़ से तीन गुना तक सस्ती हैं। यही वजह है कि ज्यादातर यात्री अब अकासा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

अन्य रूट्स पर भी असर
दरभंगा से मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए भी अकासा एयरलाइन की शुरुआत के बाद हवाई टिकट के दामों में गिरावट देखी जा रही है।

  • मुंबई के लिए स्पाइसजेट में टिकट ₹8500 से ₹14500 तक

  • इंडिगो में ₹7519 से ₹10900 तक

  • लेकिन अकासा का टिकट ₹3200 से ₹5000 के बीच मिल रहा है

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!