Edited By Utsav Singh,Updated: 18 Nov, 2024 08:11 PM
दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके पद को भरने के लिए आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है। अब, कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद, उनकी जगह पर रघुविंदर शौकीन को मंत्री...
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके पद को भरने के लिए आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है। अब, कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद, उनकी जगह पर रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है। रघुविंदर शौकीन नागलोई जाट से विधायक हैं।
कैलाश गहलोत ने रविवार को AAP से इस्तीफा दिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने 17 नवंबर 2024 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्वीकार कर लिया था। इस्तीफा देने के बाद, कैलाश गहलोत ने भाजपा जॉइन की और अपनी नई पार्टी में शामिल हो गए। अब, दिल्ली कैबिनेट में उनकी जगह रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है।
गहलोत ने इस्तीफा देने की वजह बताई
कैलाश गहलोत ने AAP से इस्तीफा देने को लेकर कुछ कारण बताए हैं। उन्होंने कहा कि, "AAP को छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन अब पार्टी में हालात ठीक नहीं थे।" उनका मानना था कि AAP में अब आत्मविश्वास की कमी हो गई थी। गहलोत ने ये भी कहा, "मैं किसी के दबाव में नहीं लिया हूं। ED और CBI के दबाव की बातें गलत हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि "केंद्र से टकराव का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि केंद्र से लड़ाई करना समय की बर्बादी है।"
AAP की नीतियों पर कैलाश गहलोत का सवाल
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "AAP अब केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए काम कर रही है, और आम आदमी के मुद्दे सही तरीके से नहीं उठाए जा रहे हैं।" गहलोत ने यह भी कहा, "केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया, जबकि हम यमुना को साफ करने का वादा करके उसे और भी ज्यादा प्रदूषित कर चुके हैं।"
रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का निर्णय
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद, आम आदमी पार्टी ने उनके पद को भरने के लिए रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है। रघुविंदर शौकीन नागलोई जाट से विधायक हैं और अब वे दिल्ली सरकार में गहलोत की जगह मंत्री होंगे।
कैलाश गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। गहलोत के आरोप और उनके इस्तीफे के कारण अब पार्टी की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है। वहीं, रघुविंदर शौकीन की मंत्री पद पर नियुक्ति से यह सवाल उठता है कि क्या AAP इस बदलाव के बाद अपनी छवि और नीतियों को सुधार पाएगी।