mahakumb

5 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Feb, 2025 02:40 PM

delhi govt announces holiday on february 5 due to assembly elections

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 5 फरवरी को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी, जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। सुचारू चुनाव व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली के सभी स्कूल और...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 5 फरवरी को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी, जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। सुचारू चुनाव व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज 5 फरवरी को बंद रहेंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने पुष्टि की है कि दिल्ली में औद्योगिक इकाइयों सहित सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय कर्मचारियों को मतदान करने की अनुमति देने के लिए चुनाव के दिन बंद रहेंगे। 

दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान
चुनाव के दिन को लेकर सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है, ताकि सभी मतदाता बिना किसी रुकावट के अपने वोट का प्रयोग कर सकें। इस दिन सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर कार्यालयों, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे।

क्या खुलेगा?
चुनाव वाले दिन दिल्ली में जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, फार्मेसी और मेडिकल सुविधाएं खुले रहेंगी। इसके अलावा, रिटेल आउटलेट्स, ग्रॉसरी स्टोर्स और खाने-पीने की जगहें भी खुली रहेंगी। दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को वोटर्स और चुनाव कर्मचारियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। डीटीसी भी 35 मार्गों पर सुबह 4 बजे से अतिरिक्त बस सेवाएं चलाएगी।

क्या रहेगा बंद?
5 फरवरी को दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, दिल्ली की सभी प्रमुख मार्केट जैसे कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपतनगर, कृष्णानगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक आदि बंद रहेंगे।

हरियाणा में भी छुट्टी
हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली चुनाव के चलते 5 फरवरी को सभी सरकारी दफ्तरों, अकादमिक संस्थाओं और बोर्डों में छुट्टी का ऐलान किया है। इससे हरियाणा के वो लोग जो दिल्ली के रजिस्टर्ड वोटर हैं, वे चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे।

बता दें कि, इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, जबकि कांग्रेस ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है, जिससे अरविंद केजरीवाल की चिंता बढ़ी हुई है। केजरीवाल ने प्रचार के आखिरी दिन हर दांव आजमाने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए, 55 सीटों पर जीत का दावा किया और महिला मतदाताओं से समर्थन की अपील की। वहीं, बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी का दावा कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!