दिल्ली हाईकोर्ट ने 200 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया, इस जज के पास बृजभूषण...

Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Oct, 2024 07:35 PM

delhi high court transfers more than 200 judicial officers

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी अधीनस्थ अदालतों में कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें पूर्व भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की...

नेशनल डेस्क : दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी अधीनस्थ अदालतों में कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें पूर्व भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई करने वाली न्यायाधीश भी शामिल हैं। दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 न्यायिक अधिकारियों की नयी पदस्थापना करने के अलावा, उच्च न्यायालय ने दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एक अलग अधिसूचना भी जारी की।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से तबादलों की सूची जारी की। बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुलिस की ‘कैंसिलेशन रिपोर्ट' (मामला बंद करने के अनुरोध) पर सुनवाई कर रहीं पटियाला हाउस अदालत की विशेष जज (पॉक्सो) छवि कपूर को राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा अब कपूर का स्थान लेंगी, जिन्होंने सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस रिपोर्ट पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह को विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के हाल ही में सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुए पद को भरने के लिए राउज एवेन्यू स्थानांतरित किया गया है। स्याल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला, आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कथित वक्फ बोर्ड घोटाला मामला और कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मामले की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में पदस्थ थे।

स्थानांतरण के अलावा, इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है। एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘माननीय मुख्य न्यायाधीश और इस न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में नियुक्ति/स्थानान्तरण किया है।'' दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!