Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Feb, 2025 04:11 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र से ‘आप' के लड़ते रहने के कारण और पिछले 10 सालों में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार वाले राज्यों ने खूब...
नेशनल डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र से ‘आप' के लड़ते रहने के कारण और पिछले 10 सालों में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार वाले राज्यों ने खूब तरक्की की लेकिन दिल्ली पीछे रह गई।
AAP पर हमला – "झूठे वादों से दिल्ली को लूटा"
दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। उन्होंने इन दोनों को ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ कहकर तंज कसा और कहा कि AAP सिर्फ बहाने बनाकर और केंद्र से लड़ाई करके दिल्ली को पीछे धकेल रही है। शाह ने कहा, "दिल्ली को कचरा, जहरीला पानी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं मिला।" उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर इसे एक विश्वस्तरीय राजधानी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहा Metro Network, जल्द बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो सिस्टम
सिसोदिया पर निशाना – "जेल जाने वाले पहले शिक्षा मंत्री"
शाह ने AAP नेता मनीष सिसोदिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि "देश में सिसोदिया पहले ऐसे शिक्षा मंत्री हैं जो घोटाले की वजह से जेल गए।" उनका इशारा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की तरफ था जिसमें सिसोदिया इस समय जेल में हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने स्कूलों की शिक्षा सुधारने की जगह शराब की दुकानें खोलने पर ज्यादा ध्यान दिया।
यमुना की सफाई और ‘कटआउट’ डुबाने की चुटकी
अमित शाह ने केजरीवाल पर यमुना की सफाई को लेकर किए गए वादों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि "केजरीवाल ने कहा था कि यमुना इतनी साफ होगी कि उसमें डुबकी लगा सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" शाह ने मजाकिया लहजे में कहा, "केजरीवाल ने यमुना में डुबकी नहीं लगाई इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कटआउट (पोस्टर) को यमुना में डुबो दिया। कटआउट इतना बीमार पड़ गया कि उसे एम्स में भर्ती कराना पड़ा।"
भाजपा के वादे – यमुना रिवरफ्रंट और मुफ्त इलाज
शाह ने जनता से वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो तीन साल के भीतर यमुना के किनारे खूबसूरत ‘रिवरफ्रंट’ बनाया जाएगा। इसके अलावा दिल्लीवासियों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज देने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग का इंतजार खत्म, सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद! जानिए पूरी जानकारी
केजरीवाल का ‘शीश महल’ और सरकारी सुविधाओं का आरोप
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कहा था कि वह कोई सरकारी सुविधा नहीं लेंगे लेकिन बाद में उन्होंने सरकारी कार, सुरक्षा और बंगला ले लिया। वहीं शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने चार सरकारी बंगले तुड़वाकर 50,000 वर्ग फुट में एक आलीशान ‘शीश महल’ बनवाया। उन्होंने कहा कि इस बंगले में डिजाइनर संगमरमर, रिमोट से चलने वाले पर्दे, मोशन सेंसर लाइट, सोने का कमोड, 50 करोड़ रुपये के कालीन, 15 करोड़ रुपये का वाटर प्यूरीफायर और 15 लाख रुपये का सोफा लगाया गया है।
सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद का खात्मा
अमित शाह ने भाजपा सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि "जब पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमले किए तो नरेंद्र मोदी ने 10 दिनों के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी।" उन्होंने कहा कि "पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है और मार्च 2026 तक नक्सलवाद भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा।"
अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का जिक्र
शाह ने कहा कि "विपक्षी नेता कहते थे कि अगर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।" राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि "रामलला 550 सालों तक तंबू में रहे लेकिन भाजपा सरकार ने 5 साल के भीतर भव्य राम मंदिर बनवा दिया।"
दिल्ली चुनाव – 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। भाजपा दिल्ली में सत्ता हासिल करने के लिए AAP पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।