700 लड़कियों से दोस्ती, प्राइवेट तस्वीरें और फिर Blackmail... विदेशी मॉडल बताकर करता था ठगी, ऐसे हुआ खुलासा!

Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 01:59 PM

delhi man arrested for conning over 700 women on dating apps

दिल्ली पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपी का नाम तुषार बिष्ट है और वह 23 साल का है। तुषार ने महिलाओं से दोस्ती करने के लिए एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर लिया था...

नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपी का नाम तुषार बिष्ट है और वह 23 साल का है। तुषार ने महिलाओं से दोस्ती करने के लिए एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर लिया था और इस नंबर का इस्तेमाल करके उसने बंबल, स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी।

आरोपी ने खुद को बताया अमेरिकी मॉडल

आरोपी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक ब्राजील के मॉडल की फोटो लगाता था और खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताता था। वह 18 से 30 साल की महिलाओं को टार्गेट करता था। तुषार उनसे दोस्ती करता और फिर धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों में फंसा लेता था। वह महिलाओं से कहता था कि वह एक प्रोजेक्ट के लिए भारत आया हुआ है।

PunjabKesari

 

प्राइवेट तस्वीरें मांग कर करता था ठगी

लड़कियों से दोस्ती करने के बाद तुषार उनसे उनकी प्राइवेट तस्वीरें मांगता था। जब महिलाएं उसकी बातों में आकर तस्वीरें भेज देतीं तो वह उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता। आरोपी उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता और इसके बदले पैसे मांगता था।

यह भी पढ़ें: New Year's Eve पर 'मंगल' पड़ा भारी? दिल्ली में कम बिकीं शराब की 1 लाख बोतलें

 

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
 
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 13 दिसंबर 2024 को एक पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत की। यह पीड़िता दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकंड ईयर की छात्रा थी। छात्रा ने बताया कि उसकी दोस्ती एक शख्स से ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर हुई थी। आरोपी ने अपनी पहचान एक फ्रीलांस मॉडल के रूप में बताई थी और वह भारत में एक प्रोजेक्ट पर काम करने का दावा करता था। 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 45 किलो वजनी रूद्राक्ष माला वाले बाबा का अनोखा रूप बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

 

छात्रा ने उसे अपनी निजी तस्वीरें भेज दीं जिसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह इन तस्वीरों को वायरल कर देगा अगर वह पैसे नहीं देगी। छात्रा ने कई बार पैसे भी भेजे लेकिन आरोपी ने उससे और पैसे मांगने शुरू कर दिए। परेशान होकर छात्रा ने अपने परिवार से पूरी कहानी बताई और फिर उनके साथ थाने जाकर पुलिस से शिकायत की।

PunjabKesari

 

आरोपी की गिरफ्तारी और फोन बरामद

पुलिस ने तुषार बिष्ट की पहचान तकनीकी सबूतों के आधार पर की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से उसका स्मार्टफोन भी बरामद किया है जिसमें उसने फेक आईडी से लड़कियों को ब्लैकमेल किया था। 

तुषार ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने बंबल पर 500 से ज्यादा और स्नैपचैट और वॉट्सएप पर 200 से ज्यादा लड़कियों से बातचीत की थी। पुलिस ने उसके फोन से 60 से ज्यादा वॉट्सएप चैट रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं जिनमें से कई लड़कियों से उसने पैसे वसूले थे।

इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के फोन से आपत्तिजनक डेटा और 13 बैंकों के क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!