mahakumb

दिल के आकार का आलू बना इंटरनेट सेंसेशन, युवक की पोस्ट पर शुरू हुई मजेदार बहस

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Feb, 2025 04:49 PM

delhi man shares photo of heart shaped potato on the internet

दिल्ली के एक युवक को खाना बनाते वक्त एक अनोखी चीज़ मिली, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। युवक ने एक दिल के आकार का आलू देखा और तुरंत उसकी तस्वीर क्लिक कर इंटरनेट पर शेयर कर दी। यह पोस्ट देखते ही लोगों ने इसे जमकर शेयर किया और इस पर मजेदार...

नेशनल डेस्क. दिल्ली के एक युवक को खाना बनाते वक्त एक अनोखी चीज़ मिली, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। युवक ने एक दिल के आकार का आलू देखा और तुरंत उसकी तस्वीर क्लिक कर इंटरनेट पर शेयर कर दी। यह पोस्ट देखते ही लोगों ने इसे जमकर शेयर किया और इस पर मजेदार टिप्पणियां कीं।

युवक ने आलू की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "खाना बनाते वक्त मिला था... लग रहा है वर्ल्ड मुझे कुछ इशारे दे रहा है। जैसे ही मैंने इस आलू को काटने के लिए उठाया, मुझे लगा कि शायद मेरी लव लाइफ भी टुकड़ों में बंटने वाली है। शायद फिर से कटने वाला है…" युवक का यह मजेदार कैप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

PunjabKesari

इंटरनेट पर शुरु हुई मजेदार बहस

लेकिन सिर्फ आलू की तस्वीर ही नहीं, इस पोस्ट पर एक और मजेदार बात ने लोगों का ध्यान खींचा। युवक ने अपनी अंगूठे की तस्वीर पर पीले स्माइली इमोजी से उसे छिपाया था। लोग हैरान हो गए और उनकी जिज्ञासा बढ़ गई कि आखिर उसने अपने नाखून को क्यों छिपाया। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद उसके नाखून खराब थे या वह नाखून चबाने की आदत से परेशान था। बाद में युवक ने इस पर सफाई दी कि उसके नाखून पर हेयर कलर लगा था। इससे एक और मजेदार बहस शुरु हो गई कि क्या वह आलू काटते हुए अपने बाल भी रंग रहा था? इसका जवाब किसी के पास नहीं था।

सोशल मीडिया पर हलचल

यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर "r/delhi" नाम के अकाउंट से शेयर की गई। पोस्ट पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "सब्जीवाले ने तुम्हें पहले ही इशारा दे दिया था और तुम समझ नहीं पाए... OP को कुदरत खुद प्यार करती है।" वहीं एक और शख्स ने लिखा, "ये तो उलटे हुए बॉल्स लग रहे हैं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!